नयी दिल्ली ।आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में एक अप्रैल से 25 अक्टूबर तक 77.92 लाख करदाताओं को 102952 करोड़ रुपए का रिफंड किया है।
विभाग ने आज यहां बताया कि 7621956 मामलों में 27965 करोड़ रुपए रिफंड किए गए हैं। इसी तरह से 170424 मामलों में 74987 करोड़ रुपए के कार्पोरेट कर रिफंड किए गए हैं।
Previous Article‘आश्रम-3’ वेब सीरीज विवाद… साधु-संतों ने कहा- नहीं सहेंगे सनातन संस्कृति का अपमान, सड़कों पर उतरने की चेतावनी
Next Article ओप्पो ने डेवलपर कॉन्फ्रेंस में पेश की इनोवेटिव तकनीक