धमतरी:- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए धमतरी और मगरलोड में मतदान हो रहा है. सुबह से ही ग्रामीण वोटर्स मतदान केंद्रों में पहुंचने लगे और अपने मत का इस्तेमाल किया. धमतरी के 93 और मगरलोड के 63 ग्राम पंचायतों के लिए मतदाता पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव कर रहे हैं. मतदान केंद्रों में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं.
धमतरी में पंचायत चुनाव: धमतरी में कुल 156 सरपंच सहित 2688 वार्ड पंचों के लिए मतदान हो रहा है. जनपद पंचायत धमतरी के 94 से 93 ग्राम पंचायतों में सरपंच का चुनाव हो रहा है. एक पंचायत में सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं. वही 94 ग्राम पंचायतों में 1420 पंचों के चुनाव संपन्न हो रहे हैं.
मगरलोड में 63 ग्राम पंचायतों में चुनाव: जनपद पंचायत मगरलोड में 63 ग्राम पंचायतों के लिए 270 सरपंच पद के अभ्यर्थी मैदान में है. पंच के लिए कुल 1268 अभ्यर्थियों के लिए मतदान हो रहा है. 48 जनपद सीट के 127 और 6 जिला पंचायत सदस्यों के लिए 16 उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला गांव के मतदाता कर रहे हैं.
कड़ी सुरक्षा के बीच धमतरी में चुनाव: धमतरी में जिला पंचायत सदस्यों की बात करें तो धमतरी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5,6,7 धमतरी विकासखंड में और 8,9 मगरलोड विकासखंड अंतर्गत आते हैं. क्षेत्र क्रमांक 10 दोनों विकासखंड में शामिल है.