नई दिल्ली:– भारत में सरकारी नौकरी का क्रेज दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. लाखों अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तैयारी करने में जुटे हुए हैं. इसके लिए वह कठिन परिश्रम भी करते हैं. हालांकि, जब मन मुताबिक सफलता नहीं मिलती है, तो वे हताश और निराश हो जाते हैं. इसकी वजह से कुछ लोग पढ़ाई छोड़कर कुछ और ही करने लगते हैं. ऐसी ही अभ्यर्थियों के लिए प्रेमानंद जी महाराज ने गुरु मंत्र दिया है. जो भी व्यक्ति इस मंत्र को फॉलो करता है, उसके सफल होने के चांस बढ़ जाते हैं. इसके अलावा, उन्होंने असफलता की परिस्थिति को कैसे हैंडल करें इसको लेकर भी उपाय बताया है.
उत्साहित रहें
प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार, सरकारी नौकरी करने वाले अभ्यर्थियों या किसी भी चीज की तैयारी कर रहे लोगों को हमेशा उत्साह में रहना चाहिए. इससे व्यक्ति के निराश होने की संभावना कम हो जाती है.
इस आदत का करें त्याग
प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि अभ्यर्थियों को काम टालने की आदत में सुधार करना चाहिए. जो भी काम मिले उसे तुरंत ही पूरा करने का प्रयास करना चाहिए. यह आपकी मानसिक स्थिति को मजबूत बनाएगा.
योजनाबद्ध तरीके से करें काम
प्रेमानंद जी महाराज के मुताबिक, अभ्यर्थियों को एक योजनाबद्ध तरीके से काम करना चाहिए. जो काम कल करना है उसके लिए आज ही योजना बना ले, जिससे आपको काम करने में आसानी होगी.
चिंता के बजाय चिंतन करें
प्रेमानंद जी महाराज बताते हैं कि चाहे आम इंसान हो या किसी भी परीक्षा की तैयारी करने वाला अभ्यर्थी उसे चिंता करने के बजाय चिंतन करना चाहिए. चिंतन करने से व्यक्ति हर चीज की एक प्लानिंग करता है.
ऐसी हो अभ्यर्थियों की तैयारी
प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार, अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी इस तरीके से करनी चाहिए कि आज से एक महीने बाद भी परीक्षा हो और कोई सवाल आज कर रहा है, तो आप उसका जवाब तुरंत दे सके. जो भी अभ्यर्थी इस तरह तैयारी करता है उसे एक दिन जरूर सफलता मिलती है.
