
रायपुर : देश में कड़े कानून होने के बावजूद महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामलों में कमी नहीं आ रही है। रोजाना देश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां स्कूल के चौकीदार ने 25 साल की युवती को हवस का शिकार बनाया है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां चौकीदार अरविंद जगत ने नौकरी दिलाने के नाम पर 25 वर्षीय युवती को हवस का शिकार बनाया है। फिलहाल मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया है।