नई दिल्ली:– हर व्यक्ति अपने पैसों को बैंक में इसलिए सेफ करता है ताकि उसकी जरूरत के समय यह पैसा काम आए। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जिस बैंक में आप पैसा जमा कर रहे हैं, वो बैंक ही डूब जाता है। ऐसे स्थिति में डूबे बैंक के जमाकर्ता की मुश्किलें बढ़ जाती हैं और उनकी मेहनत की कमाई डूब जाती है, लेकिन अब पैसा डूबने को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं, क्योंकि RBI ने देश के सबसे सुरक्षित बैंकों की लिस्ट जारी की है, जिसमे आप रुपये जमा करते हैं तो आपको पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा।
आरबीआई की ओर से तीन सबसे सेफ बैंकों की लिस्ट में 1 सरकारी और 2 प्राइवेट बैंक शामिल हैं। ये देश के सबसे सेफ बैंक माने गए हैं। इन तीनों बैंकों में से कोई भी बैंक डूबता है तो इसका असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा। ऐसी प्रॉब्लम ही ना आए, इसलिए सरकार इन बैंकों को सुरक्षित रखने के लिए बढ़ावा देती है। इन तीनों बैंकों को डोमेस्टिक सिस्टमैटिकली इंपोर्टेंट बैंक के रूप मान्यता मिली है
हर व्यक्ति अपने पैसों को बैंक में इसलिए सेफ करता है ताकि उसकी जरूरत के समय यह पैसा काम आए। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जिस बैंक में आप पैसा जमा कर रहे हैं, वो बैंक ही डूब जाता है। ऐसे स्थिति में डूबे बैंक के जमाकर्ता की मुश्किलें बढ़ जाती हैं और उनकी मेहनत की कमाई डूब जाती है, लेकिन अब पैसा डूबने को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं, क्योंकि RBI ने देश के सबसे सुरक्षित बैंकों की लिस्ट जारी की है, जिसमे आप रुपये जमा करते हैं तो आपको पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा।
बैंक डूबने से अर्थव्यवस्था पर भी पड़ता है असर –
आरबीआई की ओर से तीन सबसे सेफ बैंकों की लिस्ट में 1 सरकारी और 2 प्राइवेट बैंक शामिल हैं। ये देश के सबसे सेफ बैंक माने गए हैं। इन तीनों बैंकों में से कोई भी बैंक डूबता है तो इसका असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा। ऐसी प्रॉब्लम ही ना आए, इसलिए सरकार इन बैंकों को सुरक्षित रखने के लिए बढ़ावा देती है। इन तीनों बैंकों को डोमेस्टिक सिस्टमैटिकली इंपोर्टेंट बैंक के रूप मान्यता मिली है।
ये तीन बैंक हैं शामिल-
दरअसल, RBI ने SBI, HDFC और ICICI बैंकों को डोमेस्टिक सिस्टमैटिकली इंपोर्टेंट बैंक का दर्जा दिया है और डी-सिब्स बैंकों की लिस्ट 13 नवंबर को जारी की गई थी। डी सिब्स लिस्ट में शामिल बैंकों को घरेलू सिस्टम के लिए बेहद जरूरी माना गया है साथ ही इन्हें देश के सबसे सुरक्षित बैंक भी माना जाता है।
ये बैंक देश की अर्थव्यवस्था के लिए बेहद जरूरी है। अगर ये बैंक डूबते हैं तो इनके डूबने पर पूरी अर्थव्यवस्था को झटका लग सकता है। अगर ऐसी कोई स्थिति बनती है तो सरकार खुद बचाने का प्रयास करेगी। इसलिए इन बैंकों में आपका डिपॉजिट एकदम सुरक्षित रहेगा।
आरबीआई द्वारा ही डी-सिब्स बैंकों की लिस्ट जारी की जाती है और यही बैंक सेफ बैंकों की लिस्ट तैयार करता है। अब नवंबर में ही सेफ बैंकों की लिस्ट जारी की गई थी। आपको बता दें कि घरेलू सिस्टम के लिए कुछ बैंक जरूरी बताए जाते हैं। इन बैंकों को कई सुरक्षा मानकों को अपनाना होता है। एक तो इन बैंकों को अपना एडीशनल कॉमन इक्विटी टियर-1 मेंटेन करना होता है। इसके साथ ही बकेट के लिहाज से ज्यादा कॉमन इक्विटी टियर 1 को बनाकर रखना होता है। ताकि परेशानी के समय ये रकम काम आ सकें
आरबीआई ने सबसे सेफ बैंकों की लिस्ट लाने का फैसला 10 साल पहले लिया था। 2014 में ये फैसला लिया गया था, जिसमें लिस्ट लाई जाती है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम SBI का दर्ज किया गया था। 2015 में शुरुआत में एसबीआई को इस लिस्ट में रखा गया था।
इसके एक साल बाद 2016 में ICICI बैंक का नाम सेफ बैंकों की लिस्ट में शामिल हुआ और उसके बाद 2017 में HDFC बैंक को भी सुरक्षित बैंकों की सूची में शामिल हो गया। ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन बैंकों में पैसा डिपॉजिट करने से पहले सभी नियमों का अध्यन कर लेना चाहिए।
