नयी दिल्ली : उद्योग संगठन फिक्की ने श्री अरूण चावला को अपना नया महानिदेशक नियुक्त करने की घोषणा की है।
फिक्की ने यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि श्री चावला की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से प्रभावी हो गयी है। अभी वह संगठन के उप महानिदेशक हैं। वह 2001 में फिक्की से जुड़े से।
फिक्की के अध्यक्ष उदय शंकर ने श्री चावला को नये पद पर नियुक्त होने पर स्वागत करते हुये कहा कि उनके इस पर नियुक्ति से उनके संगठन से लंबे समय से जुड़े होने के अनुभव का लाभ मिलेगा।