नई दिल्ली:- सैमसंग ने भारतीय मार्केट में एम सीरीज के दो नए और बजट स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. इन दोनों फोन्स के नाम Samsung Galaxy M06 5G और Galaxy M16 5G है. सैमसंग ने इन दोनों फोन्स को आज 6 साल तक की ओएस और सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ लॉन्च किया है. आइए हम आपको इन दोनों फोन्स के बारे में बताते हैं.
Samsung Galaxy M06 5G: स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
इस फोन में 6.7 इंच की एचडी प्लस एलसीडी पैनल दिया गया है, जो 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसके स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 800 निट्स है. फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया गया है. यह फोन Android 15 पर बेस्ड One UI 7 ओएस पर रन करता है. फोन चार साल तक की ओएस अपडेट और सिक्योरिटी पैचेस के साथ आता है.
इस फोन के पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअर दिया गया है, जिसका मेन कैमरा 50MP और दूसरा कैमरा 2MP का है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का एक फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. फोन में 5000mAh की बैटरी और 25W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
इस फोन की कीमत 9,499 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 4GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है. ध्यान रखें कि यह प्राइस लॉन्च ऑफर के साथ है. फोन को ग्रीन और ब्लैक कलर्स के ऑप्शन में लॉन्च किया गया है और इसकी बिक्री 7 मार्च की दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.
Samsung Galaxy M16 5G: स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
इस फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले पैनल दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. फोन MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ आता है, जो Android 15 पर बेस्ड One UI 7 ओएस पर रन करता है. फोन में 5000mAh की बैटरी और 25W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.
इस फोन के पिछले हिस्से पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन कैमरा 50MP, दूसरा कैमरा 5MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, और तीसरा कैमरा 2MP के डेप्थ सेंसर के साथ आता है. इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने 13MP का एक फ्रंट कैमरा दिया है. फोन में 5G कनेक्टिविटी, डुअल बैंड वाई-फाई एसी, Bluetooth 5.3, GPS और USB Type-C port दिया गया है. फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है, जो IP54 रेटिंग से भी लैस है.
इस फोन की कीमत 11,499 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 4GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है. फोन को कंपनी ने पिंक, ग्रीन और ब्लैक कलर्स के ऑप्शन में लॉन्च किया है. इस फोन की बिक्री 5 मार्च की दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.