बस्तर:- जिला पंचायत दक्षिण बस्तर में जिला समन्वयक की नियुक्ति होनी है. भर्तियों को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने नोटिफिकेश जारी किया है. नोटिफिकेश में कहा गया है कि आवेदक या तो हाथ से लिखा आवेदन या फिर टाइप किया गया आवेदन जमा कर सकते हैं. 14 मार्च तक आवेदन जमा किया जा सकता है. तय समय सीमा के बाद मिले आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
जिला समन्वयक के पद पर भर्ती: मुख्य कार्यपालन अधिकारी की ओर से कहा गया है कि आवेदक को भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी कोई और जानकारी चाहिए तो वो www.dantewada.gov.in पर लॉगिन कर पूरी जानकारी देख सकते हैं या फिर उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं. भर्ती से संबंधित जानकारी जिला पंचायत दफ्तर दंतेवाड़ा के सूचना पटल पर भी लगाया गया है.
कैसे करेंगे आवेदन: आवेदन पत्र को भरकर रजिस्टर्ड डाक से या फिर स्पीड पोस्ट से भेजना है. आवेदन पत्र 14 मार्च की शाम 5 बजे तक जमा होना चाहिए.
आवेदक से मांगी गई योग्यता: जारी नोटिफिकेश के मुताबिक आवेदक की उम्र 21 साल से लेकर 35 साल के बीच की होनी चाहिए. आयु की गणना 1 सितंबर 2024 से की जाएगी. जाति प्रमाण पत्र और दस्तावेजों की सत्यापित कॉपी जमा करनी होगी. आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए. निवास प्रमाण पत्र की कॉपी साथ में जमा करनी है. संविदा नियुक्ति की अधिकतम अवधि 3 साल की होगी. इसके बाद योग्यता के आधार पर उसे आगे बढ़ाया जा सकता है.