नई दिल्ली :– दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। इस मैच में भारतीय टीम हाथ पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि बीती रात भारतीय क्रिकेट जगत के महान स्पिनर पद्माकर शिवलकर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। ऐसे में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय प्लेयर्स हाथ में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे।
सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक माने जाने वाले पद्माकर शिवलकर ने कुल 124 प्रथम श्रेणी मैचों में भाग लिया था। उन्होंने वर्ष 1961-62 से 1987-88 के बीच 19.69 के औसत से 589 विकेट लिए थे। उम्र संबंधी समस्याओं के कारण सोमवार यानी 3 मार्च 2025 को देर रात उन्होंने 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।
जानकारी के लिए बता दें कि बाएं हाथ के स्पिनर पद्माकर शिवलकर ने 22 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया और 48 साल की उम्र तक खेलना जारी रखा और भारत की प्रमुख घरेलू प्रतियोगिता में 11 बार 10 विकेट सहित 361 विकेट लिए। शिवलकर ने 12 लिस्ट ए मैच भी खेले और 16 विकेट लिए थे। उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा 2017 में सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार भी मिला था। क्रिकेट जगत में उनका योगदान हमेशा सराहा जाएगा।
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच काफी रोमांचक हो सकता है। दोनों ही टीमें एक दूसरे को हराने की कोशिश में रहेगी और फाइनल में जगह बनाने का प्रयास करेगी। इस मैच में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से 2023 के वनडे फाइनल का बदला चुकता करने की कोशिश में रहेगी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया भी फाइनल में एंट्री करना चाहेगी।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 4 मैच खेले गए हैं। भारत ने 2 मैच जीते हैं और 1 हारा है। 2009 में एक मैच रद्द हो गया था। भारत 25 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को हराने की कोशिश करेगा।
