जांजगीर चांपा:- अकलतरा जनपद पंचायत में बीजेपी का कमल खिला है. भारतीय जनता पार्टी ने यहां अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पदों पर कब्जा जमाया है. अकलतरा जनपद अध्यक्ष पद के लिए अन्नू शकुन देव और बीजेपी से बागी होकर खड़े होने वाले सुस्मिता सुमित सिंह के बीच मुकाबला हुआ. मुकाबले में बीजेपी समर्थित समर्थित प्रत्याशी अन्नू शकुन देव ने 14 – 9 के बड़े अंतर से जीत हासिल की.
अकलतरा जनपद पंचायत में खिला कमल: त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के बाद अब जनपद पंचायतों के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. मंगवलार को अकलतरा जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद लिए बीजेपी समर्थित प्रत्याशी अन्नू शकुन देव अघरिया ने अपनी दावेदारी की. वहीं बीजेपी के ही सुस्मिता सुमित सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर पार्टी से बगावत की.
23 जनप्रतिनिधियों ने किया मतदान: अकलतरा जनपद के 23 जनप्रतिनिधियों ने मतदान किया. मतदान में अन्नू शकुन देव अघरिया ने 14 मत हासिल किए जबकि सुस्मिता सुमित सिंह को 9 वोट मिले. 5 मतों से अन्नू शकुन देव ने जीत हासिल की. बीजेपी समर्थित प्रत्याशी के जीत की घोषणा के बाद उपाध्यक्ष पद के लिए कमलेश पाटले और मालती राम गोपाल कौशिक ने दावेदारी की, जिसमे कमलेश पाटले ने 14 मत और मालती रामगोपाल कौशिक 9 मत हासिल किए. कमलेश पाटले ने 5 मतों से जीत हासिल की. अकलतरा जनपद पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों के जीत के बाद प्रमाण पत्र का वितरण किया गया.