नई दिल्ली :– इन दिनों चर्चाओं में हैं. इसी के चलते आज उन्हें लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि आईआईटी बाबा को जयपुर पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया. लेकिन कुछ ही देर में उन्हें जमानत मिल गई. वहीं अब IIT बाबा सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं और कई वीडियो उनके वायरल हो रहे हैं. ऐसे में उनका वीडियो सामने आया है जिसमें वह मथुरा-वृंदावन के फेमस संत प्रेमानंद महाराज को लेकर बोल रहे हैं. उन्होंने वायरल वीडियो में संत के आश्रम को लेकर कई बड़े राज खोले हैं. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.
IIT Baba की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वह बता रहे हैं कि उन्हें प्रेमानंद महाराज कैसे लगते हैं. उन्होंने बताया कि संत प्रेमानंद महाराज मुझे बहुत अच्छे लगते हैं, उनकी बातचीत सुनकर मन एक दम शांत हो जाता है. वहीं एक और वीडियो में IIT बाबा बता रहे हैं कि वह वृंदावन गए थे, वहां उन्होंने सोचा कि एक बार प्रेमानंद महाराज से भी मिलते हैं, तो वहां पता चला कि उनसे मिलने के लिए नंबर लगाना पड़ता है और लाइन में लगता पड़ता है, तब जाकर कहीं उनसे मिल पाते हैं. मैं वृंदावन 2 दिन रुका था, जहां रुका था उनका आश्रम बिल्कुल पास में ही था. लेकिन फिर उनसे मुलाकात नहीं हो सकी.
बता दें, IIT Baba को जयपुर में पुलिस ने हिरासत में लिया था. उन्हें जयपुर के एक होटल से पुलिस ने पकड़ा था. पुलिस को जानकारी मिली थी कि IIT Baba सोशल मीडिया पर लाइव आकर सुसाइड की धमकी दे रहे हैं. जब पुलिस पहुंची, तो उनके झोले से गांजा मिला. लेकिन कुछ ही समय के बाद उन्हें जमानत मिल गई. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास डेढ़ ग्राम गांजा मिला था.
इस पर अभय सिंह ने पुलिस से कहा कि वह एक अघोरी बाबा है और परंपरा के अनुसार गांजे का सेवन करते हैं. प्रेस रिलीज में पुलिस ने बताया कि अभय (IIT Baba) के पास तय मात्रा से कम में गांजा बरामद हुआ था. इसलिए उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया. हालांकि, उन पर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है केस में आगे जांच की जाएगी.
