रायपुर:- राजधानी पुलिस होली पर्व को देखते हुए शहर के कई इलाकों में चेकिंग पॉइंट बनाकर गाड़ियों की तलाशी ले रही है. मंगलवार देर रात चेकिंग के दौरान आमानाका थाना अंतर्गत एक इनोवा गाड़ी से पुलिस ने लगभग 1 करोड़ 68 लाख रुपए बरामद किए हैं.
गाड़ी में मिला करोड़ों रुपये कैश: आजाद चौक सीएसपी अमन झा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस ने इनोवा वाहन को रोक कर चेकिंग की. गाड़ी में लगभग ढाई करोड़ कैश रखा हुआ था. इनोवा गाड़ी पर नंबर 23 BH 8886 j लिखा हुआ है. इस गाड़ी में एक अलग से डेक बनाकर कैश रकम को छुपा कर रखा गया था.
महाराष्ट्र जा रहा था पैसा: इस मामले में पुलिस ने ड्राइवर सहित 2 आरोपियों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि पैसों के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उन्हें सिर्फ महाराष्ट्र के नागपुर के पास गाड़ी बदलने को कहा गया था. लेकिन उससे पहले रायपुर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.
हवाला का पैसा होने की आशंका: करोड़ों रुपये मिलने के मामले में रायपुर पुलिस आरोपियों से विस्तार से पूछताछ की जा रही है. आखिर इतना पैसा कहां से आया और कहां जाने वाला था. यह स्थिति अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस को आशंका है कि करोड़ों की रकम हवाला की हो सकती है.