नई दिल्ली:– अपने यूजर्स की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए हमेशा नए-नए फीचर इंट्रोड्यूज करता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दिनों WhatsApp अपने यूजर्स को सिक्योरिटी प्रोवाइड करने के लिए इसी तरह एक खास फीचर पर काम कर रहा है. यह फीचर वीडियो कॉल के दौरान यूजर्स की प्राइवेसी को बढ़ाएगा. एंड्रॉयड अथॉरिटी के मुताबिक, इस अपकमिंग फीचर की मदद से यूजर वीडियो कॉल को रिसीव करने से पहले फोन के कैमरा को कंट्रोल कर सकेंगे, यानी अगर वो चाहें तो कॉल रिसीव करने से पहले अपना कैमरा ऑफ कर सकते हैं.
गेम-चेंजर हो सकता है ये नया अपग्रेड
यह लेटेस्ट अपग्रेड गेम-चेंजर साबित हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो कैमरा-फ्रेंडली नहीं हैं और अपने स्मार्टफोन पर कॉल का जवाब देते समय घबरा जाते हैं. इस फीचर का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था, यह यूजर्स को इस पॉपुलर मैसेजिंग ऐप पर वीडियो कॉल के दौरान ज्यादा ऑप्शन प्रोवाइड देगा या कहें कि अब वीडियो कॉल पर यूजर्स का ज्यादा कंट्रोल होगा.
WhatsApp कॉल को ज्यादा सिक्योर बनाएगा नया फीचर
फिलहाल, जब भी WhatsApp पर वीडियो कॉल के बारे में नोटिफिकेशन आती है, तो आपके हैंडसेट का फ्रंट कैमरा अपने आप ऑन हो जाता है. कैमरा को बंद करके कॉल को रिसीव करने का मौजूदा समय में कोई तरीका नहीं है. वीडियो कॉल रिसीव करने के बाद आप जरूर मेनू में जाकर कैमरा ऑफ कर सकते हैं.
इसलिए फिलहाल वीडियो कॉल रिसीव करना कई बार लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है, खासकर जब उन्हें अपने स्मार्टफोन पर कोई अनवॉन्टेड या अनएक्सपेक्टेड वीडियो कॉल आती है. जिससे उन्हें मैन्युअली वीडियो बंद करने से पहले स्क्रीन पर दिखाई देने के लिए मजबूर होना पड़ता है या फिर उनके पास ऑप्शन बचता है कि कॉल को उठाए ही ना या कॉल कट कर दें.
बढ़ रहे हैं WhatsApp स्कैम
WhatsApp वीडियो कॉल के जरिए आजकल कई स्कैम को अंजाम दिया जा रहा है. यह फीचर उन पर रोक लगाने में मदद कर सकता है. इसकी मदद से आप वीडियो कॉल पर भी सिर्फ वॉयस मोड का ऑप्शन चुन सकते हैं, वो भी कॉल रिसीव करने से पहले. यानी यह फीचर रोल आउट हो जाने के बाद, जब यूजर्स के पास वीडियो कॉल आएगा, तब उसके पास एक ऑप्शन आएगा, जिसमें लिखा होगा ‘Turn off your video’. इस ऑप्शन को सेलेक्ट करके वो कॉल को केवल वॉयस मोड में रख सकते हैं. इससे WhatsApp यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी दोनों बढ़ेगी.
जब कैमरा बंद होता है, तो यह नाम का प्रॉम्प्ट भी आपको शो करेगा जिसकी मदद से यूजर्स दूसरे छोर पर मौजूद व्यक्ति को देखे बिना वीडियो कॉल शुरू कर सकते हैं. आजकल वीडियो कॉल का इस्तेमाल करके सेक्सटॉर्शन और कई दूसरे तरह के स्कैम तेजी से बढ़ रहे हैं. स्कैमर्स वीडियो कॉल ऑप्शन का इस्तेमाल यूजर्स को ब्लैकमेल करने के लिए करते हैं.
