नई दिल्ली:- वोडाफोन आइडिया ने आज भारत में अपनी 5जी सर्विस की शुरुआत कर दी है. भारत की इस प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी ने अपनी 5जी सर्विस की शुरुआत मंगलवार यानी 18 अप्रैल 2025 को मुंबई में हुई है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के साथ-साथ दिल्ली, बिहार, कर्नाटका और पंजाब में भी कंपनी जल्द ही अपने 5जी नेटवर्क की शुरुआत कर सकती है.
वोडाफोन-आइडिया ने अपनी 5जी कनेक्टिविटी को विस्तार से समझाने के लिए एक माइक्रोसाइट भी रिलीज़ किया है, जिसके जरिए कंपनी ने नए प्रीपेड औप पोस्टपेड प्लान्स की जानकारी भी दी है, जिसे अब यूज़र्स यूज़ करने के लिए खरीद सकते हैं. हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि फिलहाल, कंपनी अपने सभी 5जी प्लान्स के लिए अनलिमिटेड 5जी डेटा ऑफर कर रही है.
वोडाफोन-आइडिया ने लॉन्च की 5G सर्विस
वोडाफोन-आइडिया ने इस वक्त अपनी 5जी सर्विस की शुरुआत मुंबई में की है. इसके साथ-साथ कंपनी ने अपनी Vi की वेबसाइट पर नए 5G माइक्रोसाइट के जरिए अपने यूज़र्स को संदेश दिया है कि, लाइटनिंग-फास्ट कनेक्टिविटी के साथ Vi 5G और कम्यूनिकेशन के अगले युग में आपका स्वागत है.”
इस ख़बर को लिखने तक वीआई 5जी सर्विस मुंबई सर्किल में शूर हो चुकी है. इसके अलावा बिहार, दिल्ली, कर्नाटका और पंजाब के सर्किल्स में भी 5जी सर्विस अप्रैल तक में उपलब्ध होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसका मतलब है कि इस वक्त अगर आप मुंबई में रहते् हैं तो अपने वोडाफोन-आइडिया नेटवर्क में 5जी सर्विस को एक्टिव करके, उसका इस्तेमाल कर सकते हैं
प्रीपेड प्लान्स की डिटेल्स
299 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: वोडाफोन आईडिया 5जी में प्रीपेड प्लान की शुरुआत 299 रुपये से शुरू होती है. इस प्लान में यूज़र्स को 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 1GB डेटा मिलता है. इस प्लान के साथ यूज़र्स को रोज 100SMS अनलिमिटेड कॉल्स और अनलिमिटेड 5G Data मिलेगा.
349 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: वीआई 5जी के इस प्लान के साथ यूज़र्स को 28 दिनों की वैधता मिलेगी. इस वैधता के दौरान रोज 1.5GB इंटरनेट डेटा, 100SMS अनलिमिटेड कॉल्स और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा. इस प्लान के साथ वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा भी यूज़र्स को मिलती है.
365 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: इस प्लान के साथ यूज़र्स को 28 दिनों की वैधता मिलेगी. इस वैधता के दौरान रोज 2GB इंटरनेट डेटा, 100SMS अनलिमिटेड कॉल्स और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा. इस प्लान के साथ वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा भी यूज़र्स को मिलती है. इसके अलावा इस प्लान के साथ यूज़र्स रात के 12 बजे से दोपहर के 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
579 रुपये वाला प्लान: इस प्लान की वैधता 56 दिनों की है. इस वैधता के दौरान रोज 1.5GB इंटरनेट डेटा, 100SMS अनलिमिटेड कॉल्स और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा. इस प्लान के साथ वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा भी यूज़र्स को मिलती है. इसके अलावा इस प्लान के साथ यूज़र्स रात के 12 बजे से दोपहर के 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
