
कोरबा : कोरबा को यूँ ही रेलवे फाटकों का शहर नहीं कहा जाता । यहां फाटकों के चलते राहगीरों को काफी परेशानी होती है। आये दिन दुर्घटनाओं की ख़बर भी सामने आती रहती है। जल्दबाजी के चलते अक्सर पदयात्री और दुपहिया सवार लोग फाटक बंद होने के बावजूद अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे क्रॉसिंग पार करने की कोशिश करते हैं।
शुक्रवार की रात सोनालिया रेलवे क्रॉसिंग पर एक बड़ी घटना घट गई। यहा रेलवे क्रॉसिंग पर बंद गेट से निकलने की कोशिश कर रहा एक दुग्ध व्यवसायी ट्रेन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल होकर वहीं पड़ा रहा। उसे तड़पता देख गेट पर मौजूद लोग सकते में आ गए। किसी के कुछ समझ में नहीं आया कि क्या करें । भय और झिझक के चलते उसकी मदद करने कोई आगे नहीं आया।
इसी दरम्यान घटनास्थल पर कोरबा जिला एसपी भोजराम पटेल भी गेट खुलने का इंतजार कर रहे थे। एसपी ने तत्काल घायल को अपनी सरकारी गाड़ी से रानी धनराज कुंवर देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां डाक्टरों ने गंभीर चोट की वजह से घायल की जान बचाने अविलंब न्यू कोरबा हॉस्पिटल ले जाने की सलाह दी। फिर एसपी ने घायल को तत्काल न्यू कोरबा हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन इसके पहले कि घायल का इलाज शुरू हो पाता उसने दम तोड़ दिया ।
मृतक की शिनाख्ती गोकुल नगर निवासी सेंटू शर्मा के रूप में कई गयी है। हालांकि गंभीर चोट के चलते युवक की जान बचाई नहीं जा सकी लेकिन कोरबा एसपी भोजराम पटेल की इस मानवीय मदद की नगर में जोरदार चर्चा हो रही है ।