दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र के अडवाल और कुंजेरास के बीच जंगलों में पुलिस और माओवादियों की मुठभेड़ में तीन हार्डकोर इनामी महिला माओवादी मारे गए हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने आज बताया कि तीनों महिला नक्सलियों पर 5-5 लाख रूपये का इनाम घोषित था। जवानों ने घटना स्थल से 12 बोर का एक हथियार, दो देसी कट्टा, और एक थूथन लोडिंग भरमार के अलावा दो आईईडी, तार, दवाएं, माओवादी साहित्य और दैनिक जीवन का सामान बरामद किया गया है। कल शाम हुयी इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को किसी भी प्रकार का नुकसान नही हुआ है।