प्रीमियम वर्ग की कार निर्माता कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया की कारों की बिक्री में इस वर्ष अक्टूबर में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 116 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
कंपनी ने सोमवार को बताया कि अक्टूबर 2021 में 3065 कारों की बिक्री की गई है, जो अक्टूबर 2020 के 1421 इकाई के मुकाबले 116 प्रतिशत अधिक है। वाहनों की बिक्री में यह उछाल कुशाक की वजह से आया है। अभी तक 15 हजार कुशाक की बुकिंग हो चुकी है।
कुशाक के अलावा सुपर्ब, ऑक्टैविया और रैपिड के बेहतर प्रदर्शन की बदौलत भी वाहनों की बिक्री को बल मिला है। इस अवधि में कुशाक की शुरुआत के साथ शुरू हुई ‘इंडिया 2.0’ योजना के कार्यान्वयन के साथ ही पूरे देश में तेजी से नेटवर्क विस्तार पर जोर दिया गया है। कंपनी के ब्रांड वर्तमान में 100 से अधिक स्थानों पर उपलब्ध है और हाल ही में प्रमुख भारतीय शहरों में अतिरिक्त डीलरशिप शुरू की गई है।
Previous Articleसिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर वेब सीरीज बनायेंगे रोहित शेट्टी!
Next Article पन्ना टाइगर रिजर्व के बाघ का शव बरामद, तीन गिरफ्तार