नई दिल्ली:- सिक्कों का प्रचलन कम होने से व्यापारी थे परेशान : रामानुजगंज के स्थानीय किराना व्यापारी सन्नी केसरी ने बात करते हुए कहा कि मार्केट में एक और दो रूपए का सिक्का आ रहा है. हम लोग सिक्कों का लेन-देन कर रहे हैं. हमने अब तक किसी को मना नहीं किया है.
आदेश जारी होने के बाद प्रचलन बढ़ गया है. सिक्कों का मार्केट में प्रचलन जरूरी है हम व्यापारी भी परेशान थे. सिक्के बंद नहीं हुए थे बल्कि कोई दुकानदार सिक्का लेना नहीं चाहते थे- सन्नी केसरी, स्थानीय व्यापारी
मार्केट में सिक्का बीच में आना भी कम हो गया था. जिससे एक और दो रूपए के सिक्कों का लेन-देन कम हो गया था. लेकिन सिक्कों का चलन बंद नहीं हुआ था. अब प्रशासन के तरफ से आदेश जारी होने के बाद फिर से सिक्कों का लेन-देन बढ़ेगा- राहुल गुप्ता, स्थानीय व्यापारी
स्थानीय व्यापारी सुभाष जायसवाल के मुताबिक ये आदेश बहुत अच्छा है. झारखंड बिहार यूपी सहित अन्य राज्यों में एक और दो रूपए के सिक्कों का लेन-देन चल रहा है. लेकिन यहां बलरामपुर रामानुजगंज जिले में पांच रुपए से कम के सिक्के नहीं लिया जा रहा था. लोग भ्रमित हो रहे हैं. मैं सभी व्यापारियों से निवेदन करता हूं कि सिक्कों का लेन-देन करें और अगर कोई नहीं करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो.
सिक्के लेने से मना करने पर होगी कार्रवाई : आपको बता दें कि यदि कोई भी व्यवसायी या आमजन एक और दो रूपए के सिक्कों का लेन-देन करने से मना करता है तो उसे राष्ट्रीय मुद्रा का अपमान करना माना जाता है. साथ ही नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाती है.