भुवनेश्वर:- सीमा शुल्क अधिकारियों ने शनिवार को बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर किंग स्नेक, मॉनिटर छिपकली और कछुओं समेत विदेशी वन्यजीवों को जब्त किया. हवाई अड्डे पर तैनात सीमा शुल्क अधिकारी इंजीत कुमार मोहंती ने बताया कि वन्यजीवों को चॉकलेट के डिब्बों में छिपाकर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से लाया गया था और इन्हें चेन्नई पहुंचाया जाना था.
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चेन्नई के रहने वाले एक व्यक्ति के सामान की तलाशी ली गई और वन्यजीवों को जब्त किया गया. यात्री को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
उन्होंने बताया कि 9 कैलिफोर्निया किंग स्नेक, 10 पिग नोज कछुए और 12 नाइल मॉनिटर लिजर्ड जब्त की गई, जिनमें से तीन छिपकलियां मृत थीं. उन्होंने कहा कि वन्यजीव प्रजातियों को वन विभाग को सौंप दिया गया है.
सीमा शुल्क अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार यात्री बैंकॉक से भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा था. सूचना मिलने से पहले ही सीमा शुल्क विभाग ने खुफिया जानकारी के आधार पर उसे हवाई अड्डे पर पहुंचकर पकड़ लिया. युवक अपने बैग में 9 किंग स्नेक, मॉनिटर लिजर्ड, 12 कछुए बेचने के लिए लाया था.
जांच के दौरान कस्टम विभाग ने युवक को पकड़ लिया. आरोपी युवक का नाम शंकर मुरुगन है, जो तमिलनाडु का रहने वाला है. पासपोर्ट से उसकी पहचान पता चलने पर कस्टम विभाग ने उसे जब्त कर लिया.
असिस्टेंट कमिश्नर का बयान
इस संबंध में कस्टम विभाग एयरपोर्ट के असिस्टेंट कमिश्नर रंजीत कुमार मोहंती ने बताया कि पता चला है कि वह व्यक्ति वन्यजीवों को भुवनेश्वर में विभिन्न स्थानों पर बेचने के लिए आया था. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उसका संबंध शहर के पाटिया इलाके के एक व्यवसायी से है. उन्होंने कहा कि यह सब भुवनेश्वर लाने वाला व्यवसायी कौन है. वह विदेश से इतने गुप्त तरीके से इसे क्यों लाया? वन विभाग इस मामले की जांच कर रहा है.
भुवनेश्वर वन विभाग के रेंज अधिकारी प्रताप चंद्र मोहंती ने बताया कि ऐसे सरीसृपों को रखने या औषधीय उपयोग या किसी अन्य कारण से जब्त किया जाएगा. बचाए गए वन्यजीवों को नंदन घाटी में रखा जाएगा. यह पता लगाने के लिए जांच की जाएगी कि यह कारोबार किस प्रजाति है और किस कारण से इसकी तस्करी की जा रही थी.