नई दिल्ली:– आईपएल 2025 के 13वें मैच में पंजाब किंग्स ने लखनऊ को 8 विकेट से मात दी। इस मैच में लखनऊ की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 172 रनों का स्कोर खड़ा किया।
इसके जवाब में पंजाब किंग्स के ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने तूफानी पारी खेलकर तहलका मचाया।
प्रभसिमरन ने 34 गेंद में 202 के स्ट्राइक रेट से 69 रन ठोके। उन्होंने लखनऊ के लिए सबसे तेज फिफ्टी (23 गेंद पर) जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
कप्तान श्रेयस अय्यर और नेहाल वढेरा ने अंत में तेवर दिखाए और ये मैच पंजाब ने जीत लिया। मैच जीतने के बाद प्रभसिमरन सिंह ने क्या कहा आइए जानते हैं।
ने जीता
प्रभसिमरन सिंह को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। इस अवॉर्ड को हासिल करते हुए उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने कहा कि हम टीम मीटिंग में हमेशा सकारात्म बात करते हैं। मुझे टीम की तरफ से खुलकर खेलने को बोला हुआ है। हां अगर मैं सेट होजाता हूं तो ये कोशिश करता हूं कि विकेट फेककर नहीं जाऊं। अपने शॉट्स पर प्रभसिमरन बोले कि उसके लिए मैं काफी अभ्यास करता हूं और अच्छी बात ये है कि आज उनमें से कुछ मेरे बल्ले से भी आए।
बता दें कि प्रभसिमरन सिंह ने अपनी पारी में 3 छक्के और 9 चौके लगाए, जिसमें एक चौका उन्होंने लगान फिल्म के जैसे लगाया। 8वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर उन्होंने फुल टॉस गेंद पर आसानी से स्कूप शॉट खेलकर 4 रन बटोरे। ये शॉट देखने में हबहू लगान फिल्म की तरह था, जिसका जिक्र कमेंटेटर्स ने भी किया।