नई दिल्ली:– अब जल्द ही नए सप्ताह की शुरुआत होने जा रही है। धार्मिक दृष्टि से अप्रैल के इस सप्ताह को बेहद खास माना जा रहा है, क्योंकि इस माह में कामदा एकादशी , प्रदोष व्रत और चैत्र पूर्णिमा समेत कई व्रत और पर्व मनाए जाएंगे, जिनका विशेष महत्व है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस सप्ताह में पड़ने व्रत-त्योहारों की डेट और शुभ मुहूर्त के बारे में।
कामदा एकादशी 2025 डेट शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 07 अप्रैल को रात 08 बजे शुरू होगी और 08 अप्रैल को रात 09 बजकर 12 मिनट पर तिथि खत्म होगी। ऐसे में प्रकार से 08 अप्रैल को कामदा एकादशी व्रत किया जाएगा। एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि करने का विधान है। कामदा एकादशी का पारण 09 अप्रैल किया जाएगा। इस दिन व्रत का पारण का टाइम सुबह 06 बजकर 02 मिनट से लेकर सुबह 08 बजकर 34 मिनट तक है।
पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 09 अप्रैल को रात 10 बजकर 55 मिनट से होगी और 11 अप्रैल को रात 01 बजे तिथि का समापन होगा। ऐसे में 10 अप्रैल को प्रदोष व्रत किया जाएगा। प्रदोष व्रत के दिन महादेव की पूजा-अर्चना संध्याकाल में होती है। इसी दिन महावीर स्वामी जयंती भी है।
चैत्र पूर्णिमा 2025 डेट और शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार, चैत्र पूर्णिमा की शुरुआत 12 अप्रैल को देर रात 03 बजकर 21 मिनट पर होगी। वहीं, तिथि 13 अप्रैल को सुबह 05 बजकर 51 मिनट पर खत्म होगी। ऐसे में चैत्र पूर्णिमा 12 अप्रैल को मनाई जाएगी। इसी दिन हनुमान जन्मोत्सव भी मनाया जाएगा।
कब से है वैशाख माह 2025
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार वैशाख माह की शुरुआत 13 अप्रैल से होगी। वहीं, इस माह का समापन 12 मई को होगा।
