नई दिल्ली:– WhatsApp पर जल्द ही नए फीचर्स दस्तक देने जा रहे हैं, जिसकी मदद से यूजर्स बड़ी ही आसानी से नए फीचर्स का वीडियो-ऑडियो कॉल के दौरान फायदा उठा सकेंगे. अभी ये फीचर्स टेस्टिंग वर्जन में है और जल्द ही स्टेबल वर्जन में जारी होगा. इसका फायदा काफी ज्यादा यूजर्स उठा सकेंगे. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
WhatsApp एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप प्लेटफॉर्म है और अब इस ऐप में तीन नए फीचर की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है. ये टेस्टिंग वीडियो और ऑडियो कॉल्स को लेकर होने जा रही है. यहां यूजर्स को नए कंट्रोल्स और नया इंटरफेस देखने को मिलेगा. ये जानकारी WABetaInfo ने शेयर की है.
WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया कि Android beta version 2.25.10.16 में नए फीचर्स स्पॉट किए गए हैं. इनकी मदद से यूजर्स को बेहतर प्राइवेसी और नए कंट्रोल्स नजर आएंगे. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
WhatsApp के अंदर यूजर्स को इनकमिंग वॉयस कॉलिंग के दौरान Mute Button मिलेगा. यह बटन यूजर्स को नोटिफिकेशन्स पैनल मिलेगा, वहां यूजर्स कॉल का रिसीव और माइक्रोफोन को म्यूट कर सकती हैं. हालांकि अभी य क्लियर नहीं है कि यह अपकमिंग फीचर्स किन-किन जगाहों पर काम आएगा.
ये है दूसरा फीचर
WhatsApp के अंदर दूसरा फीचर्स इनकमिंग वीडियो कॉल्स को लेकर है. नए फीचर्स की मदद से यूजर्स वीडियो कॉल को रिसीव करने के बाद उसका कैमरा ऑफ कर सकेंगे. यह उन लोगों के लिए यूजफुल है, जो जरूरी काम या प्राइवेसी के लिएकुछ समय के लिए अपने कैमरा को बंद करना चाहते हैं.
WhatsApp का तीसरा फीचर
WhatsApp पर तीसरा फीचर भी स्पॉट हुआ है. इस अपकमिंग फीचर्स के तहत वीडियो कॉल्स के दौरान यूजर्स इमोजी रिएक्शन को शेयर कर सकेंगे. यहां कॉलर्स पार्टिसिपेंट कॉलिंग के दौरान रियल टाइम रिएक्शन दे सकेंगे. ये फीचर्स अभी बीटा वर्जन में उपलब्ध हैं और सभी टेस्टिंग पूरी होने के बाद इन्हें स्टेबल वर्जन के लिए जारी कर दिया जाएगा. हालांकि अभी कंपनी ने इन फीचर्स की लॉन्चिंग की कोई टाइम लाइन शेयर नहीं की है.
