नई दिल्ली:- Hero Passion Plus के बाद अब देश की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Hero Motocorp ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कम्यूटर मोटरसाइकिल Hero Splendor Plus का भी 2025 अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को भी OBD-2B उत्सर्जन नियमों के आधार पर अपडेट किया है.
कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को 78,926 रुपये की कीमत पर उतारा है. इस अपडेट के चलते कंपनी ने पुराने मॉडल के मुकाबले नई 2025 Hero Splendor Plus की कीमत में 1,750 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. तो चलिए जानते हैं कि इस मोटरसाइकिल में क्या कुछ नया मिला है.
2025 Hero Splendor Plus के नए अपडेट
Hero Motocorp ने कड़े OBD-2B उत्सर्जन मानदंडों का अनुपालन करने के अलावा, नई 2025 Hero Splendor Plus के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके पावरट्रेन की बात करें तो इसमें वही मौजूदा 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 7.9bhp की पावर और 8.05Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है.
इस इंजन के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है, और यही इंजन अपडेटेड Hero Passion Plus और Hero HF Delux मॉडल में भी इस्तेमाल किया जाता है. कंपनी Hero Splendor Plus को कुल तीन वेरिएंट में बेचा जा रहा है, जिसमें Splendor+, Splendor+ Xtec और Splendor+ Xtec 2.0 शामिल हैं, जिनमें अलग-अलग फीचर्स मिलते हैं.
2025 Hero Splendor Plus के फीचर्स
इसके बेस वेरिएंट Splendor+ अपने बजट-फ्रेंडली रूट्स पर खरा उतरता है और न्यूनतम उपकरणों के साथ आता है. इसके बाद टॉप-एंड Splendor+ Xtec 2.0 में एलईडी हेडलाइट और ब्लूटूथ-सक्षम डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं.
आपकी जानकारी के बता दें कि Hero Splendor Plus के सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया जाता है. कंपनी ने इसके सभी वेरिएंट की कीमतों में 1,750 रुपये की बढ़ोतरी की है. कीमत में बढ़ोतरी के बाद Hero Splendor Plus रेंज की कीमत 78,926 रुपये से शुरू होकर Splendor Plus Xtec 2.0 वेरिएंट के लिए 85,501 रुपये तक जाती है.