बेमेतरा :- छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यक्रम अधिकारी के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ प्रांताध्यक्ष पद्मावती साहू की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किया गया. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने शहर में रैली निकाली और जिला कार्यक्रम अधिकारी के दफ्तर का घेराव किया. जिला कार्यक्रम अधिकारी पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं.
तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन: बेमेतरा जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार राजाराम लहरे को ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन के जरिए उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी पर कई गंभीर आरो लगाए हैं. भर्ती में गडबड़ी समेत कई मुद्दों का ज्ञापन में उल्लेख किया गया है. प्रदर्शन कर रही आंनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भर्ती में लंबे अरसे से कार्यरत सहायिकाओं को महत्व नहीं दिया जा रहा है. फर्जी तरीके से आंगनबाड़ी का कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जा रही है. 5 साल से अधिक जिले में पदस्थ सुपरवाइजर का दूसरे जिले में स्थानांतरण नहीं किया जा रहा. उन्हें बर्खास्त करने की धमकी दी जा रही है. मोबाइल ऐप के माध्यम में कार्य करने के लिए दवाब बनाया जा रहा है.
बेमेतरा के वार्ड 15 में गलत तरीके से नियुक्ति की गई है. जिला कार्यक्रम के अधिकारी के द्वारा नोटिस दिया जा रहा मानदेय काटा जा रहा है. हमारी हड़ताल को लेकर अधिकारी ने ग्रुप में मैसेज दिया है जो कार्यकर्ता हड़ताल में शामिल होंगी, उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी. हम अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे सेवा समाप्ति की धमकी से डरने वाले नहीं है.-विद्या जैन, अध्यक्ष, बेमेतरा जिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ
भूख हड़ताल कर जताएंगे विरोध: छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की प्रांतीय अध्यक्ष पद्मावती साहू ने कहा कि बेमेतरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं का शोषण बढ़ता जा रहा है, लगातार उनको मानसिक शारीरिक और आर्थिक रूप से शोषित किया जा रहा है. यहां जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा सहायिकाओं की फर्जी नियुक्ति की जा रही है. गया है. अधिकारी के तरफ से कार्यकर्ताओं सहायिकाओं को धमकाया जा रहा है जो पूर्णतः गलत है. इस मुद्दे पर हमारी जिला अध्यक्ष 20 अप्रैल से भूख हड़ताल पर बैठेंगी.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के इस हड़ताल से बेमेतरा के कई गांवों में आंगनबाड़ी के कार्यों पर प्रभाव पड़ सकता है. ऐसे में जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है.