नई दिल्ली:- वेदों और पुराणों में गाय को मां का दर्जा दिया गया है और आज के समय में भी गाय की सेवा को सर्वोत्तम धर्म बताया गया है. क्या आपने कभी सोचा है कि जिन गायों को आप रोजाना रोटी या चारा देते हैं, उनके रंग में भी कोई विशेष रहस्य छुपा हो सकता है? जी हां, आज हम बात करने जा रहे हैं काली गाय की. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काली गाय में शुक्र और शनि दोनों ग्रहों की शक्ति विद्यमान होती है और इन दोनों ग्रहों का सीधा संबंध हमारे वैवाहिक जीवन, सुख-सुविधा, धन और करियर से होता है. अगर आपके जीवन में धन की कमी, वैवाहिक कलह, मानसिक तनाव या बार-बार रुकते कार्यों जैसी समस्याएं चल रही हैं, तो काली गाय की सेवा आपके लिए बेहद लाभकारी हो सकती है. इस बारे में बता रहे हैं
जब शुक्र ग्रह कमजोर हो जाता है, तो जीवन की खुशियां धीरे-धीरे खत्म होने लगती हैं. जीवन न प्रेम बचता है और न ही धन टिकता है. ऐसे में शुक्रवार के दिन काली गाय की सेवा आपके जीवन की दिशा बदल सकती है.
