नई दिल्ली:- गर्मियों में घरों में लाल चींटियों की समस्या बहुत बढ़ जाती है. कभी रसोई में रखी मिठाइयों पर तो कभी फर्श पर गिरे खाने पर ये तुरंत अपनी कतार में आकर हमला कर देती हैं. छोटी सी ये चीटियां दिखने में मासूम लगती हैं, लेकिन इनके काटने से जलन और एलर्जी भी हो सकती है. खासकर बच्चों और पालतू जानवरों के लिए यह नुकसानदायक साबित हो सकती हैं. इनके आने का सबसे बड़ा कारण है घर में गंदगी या मीठी चीजों का खुला पड़ा होना. ऐसे में सफाई के साथ कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर आप इन्हें जड़ से भगा सकते हैं.
सबसे आसान और असरदार उपाय है नमक और नींबू का इस्तेमाल. जहां भी चींटियों की लाइन दिखे, वहां मोटा नमक छिड़क दें. ये उनकी गतिविधि को रोक देता है. वहीं नींबू का रस चींटियों को बिल्कुल पसंद नहीं होता. आप नींबू के रस को पानी में मिलाकर एक स्प्रे तैयार कर सकते हैं और उसे उन कोनों में छिड़क सकते हैं जहां से चींटियां आती हैं. इसके अलावा नींबू के छिलके भी उन जगहों पर रख सकते हैं, जिससे उनकी एंट्री बंद हो जाएगी. ये दोनों उपाय खासकर किचन एरिया में बहुत कारगर होते हैं.
हींग और साबुन का पानी भी चींटियों को भगाने के बेहतरीन घरेलू विकल्प हैं. हींग की गंध चींटियों को नापसंद होती है. हींग को पानी में घोलकर स्प्रे तैयार करें और उसे उन जगहों पर छिड़कें जहां चींटियां लगातार नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तरफ, साबुन का झाग उनकी सांस लेने की प्रक्रिया को रोकता है. लिक्विड हैंडवॉश या डिशवॉश को पानी में मिलाकर स्प्रे करें, यह उपाय सीधे चींटियों पर असर करता है और उनका रास्ता बंद कर देता है.
हल्दी और लाल मिर्च पाउडर जैसे घरेलू मसाले भी चींटियों के लिए प्राकृतिक रिपेलेंट का काम करते हैं. हल्दी और मिर्च में मौजूद तत्वों की गंध और तासीर चींटियों को पास नहीं आने देती. इन पाउडर्स को उन दरारों और कोनों पर छिड़क दें जहां से चींटियां घर में एंट्री हो रही हों. साथ ही ध्यान रखें कि रसोई और घर की साफ-सफाई हमेशा बनी रहे. कोई भी मीठी या खाने का समान खुले में न रखें. इन सरल और सस्ते उपायों को अपनाकर आप बिना किसी जहरीले केमिकल के अपने घर को चींटियों से सेफ रख सकते हैं.
