नई दिल्ली:– अगले हफ्ते से एटीएम से कैश निकालना महंगा हो जाएगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसे लेकर 28 मार्च 2025 को घोषणा की थी। अभी तक एटीएम मशीन से कैश निकालने की लिमिट 21 रुपये प्रति ट्रांसजेक्शन रखी गई है। लेकिन बहुत जल्द ट्रांसजेक्शन पर लगने वाला चार्ज या शुल्क बढ़ जाएगा।
कितने रुपये देना होगा अब चार्ज?
आरबीआई द्वारा की गई घोषणा के अनुसार अब एटीएम से कैश निकालने पर ग्राहकों को 21 रुपये की जगह 23 रुपये चार्ज देना होगा। जिसका मतलब है कि आरबीआई ने विड्रॉल चार्ज 2 रुपये बढ़ा दिया गया है।
हालांकि अभी मेट्रो सिटी जैसे मुंबई, कोलकाता, नई दिल्ली इत्यादि में तीन ट्रांसजेक्शन मुफ्त है। हालांकि इससे ज्यादा ट्रांसजेक्शन करने पर 21 रुपये चार्ज देना होता है। सरल शब्दों में कहा जाए तो एटीएम से तीन बार तक मुफ्त कैश निकाला जा सकता है। इससे ज्यादा बार निकालने पर चार्ज वसूला ज्यादा है।
क्यों लगता है विड्रॉल चार्ज?
अगर कोई ग्राहक एक्स नामक बैंक का ग्राहक है। लेकिन कैश निकालने के लिए अन्य किसी बैंक का उपयोग करता है। तो ऐसे दूसरा बैंक एक्स नामक बैंक से interchange fees वसूलता है। इसी फीस को एक्स नामक बैंक अपने ग्राहक से विड्रॉल चार्ज के नाम पर वसूलेगा।
चार्ज या शुल्क से कैसे बचें?
इस चार्ज या शुल्क से आसानी से बचा जा सकता है। अभी के समय में तीन पर एटीएम से कैश निकालना मुफ्त है। या इस पर जिरो या कोई चार्ज नहीं देना होता है। आप पहले ही ये तय कर ले कि इस महीने आपको कितने रुपये कैश की जरूरत पड़ सकती है। उसके अनुसार से ही एटीएम से एक या दो बार कैश निकाल लें।
इसके साथ ही कई तरह के खर्चों या सामान खरीदने के लिए यूपीआई ऐप या एटीएम कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। आजकल हर छोटी-बड़ी दुकान पर यूपीआई पेमेंट स्वीकार की जाती है।