राजनांदगांवः- पूरे प्रदेश सहित राजनांदगांव जिले में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, जहां पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं, और स्कूली बच्चों को भी इस मौसम में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि स्कूल सुबह 7 बजे से शुरू हो रहे हैं, लेकिन इस प्रचंड गर्मी में बच्चों को स्कूल जाना मुश्किल हो रहा है. इससे बच्चों और उनके परिजनों को चिंता हो रही है.
स्कूली बच्चों के परिजन भीष्म देवांगन ने बताया कि हाल के दिनों में गर्मी काफी बढ़ गई है और गर्म हवाएं चल रही हैं. उन्होंने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से अनुरोध किया कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों को बंद किया जाए और बच्चों को छुट्टी दी जाए. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले साल 20 अप्रैल को सभी स्कूल बंद हो गए थे, लेकिन इस बार कुछ स्कूल अभी भी चालू हैं. नागरिक चाहते हैं कि इस भीषण गर्मी को देखते हुए बच्चों को स्कूल जाने से रोका जाए.
शिक्षा विभाग ने अभी तक नहीं लिया निर्णय
वहीं, एक अन्य परिजन गुणवंत सिंह ठाकुर ने बताया कि गर्मी में क्लास लगने से बच्चों को काफी परेशानी हो रही है और उन्हें स्कूल जाना पड़ रहा है, जिससे वे परेशान हैं. उन्होंने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से इस ओर ध्यान देने की अपील की है. गर्मी में क्लास लगने से बच्चों को लू लगने और हाइड्रेशन का खतरा बना हुआ है. बावजूद इसके, शिक्षा विभाग ने अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है, जिससे बच्चे और परिजन परेशान हैं.
