नई दिल्ली :- रिलेशनशिप में आने से पहले हर लड़की चाहती है कि सामने वाला इंसान समझदार, केयरिंग और ईमानदार हो. लेकिन कई बार लड़कों की कुछ छोटी-छोटी गलतियां या आदतें लड़कियों को दूर कर देती हैं. अगर आप भी चाहते हैं कि आपका प्रपोजल कभी रिजेक्ट न हो और आपका रिश्ता मजबूत बना रहे, तो जरूरी है कि आप अपनी इन गलत आदतों को समय रहते सुधार लें. आइए जानते हैं वे 4 आदतें जो आपके रिश्ते की शुरुआत से पहले ही ब्रेक लगा सकती हैं.
1.जरूरत से ज्यादा ओवरपजेसिव होना
जब कोई लड़का हर समय लड़की पर नजर रखने लगे या हर बात में दखल देने लगे, तो वह रिश्ते में घुटन महसूस करने लगती है. आज की लड़कियां अपनी आजादी को बहुत महत्व देती हैं. अगर आप हर छोटी बात पर शक करते हैं या हर समय फोन कॉल्स और मैसेजेस के जरिए उसका पीछा करते हैं, तो यकीन मानिए, आपका प्रपोजल ‘ना’ में ही मिलेगा.
2.खुद को ज्यादा बड़ा दिखाना या झूठ बोलना
कई लड़के इंप्रेस करने के चक्कर में खुद के बारे में झूठ बोलते हैं या अपनी उपलब्धियों को बढ़ा-चढ़ाकर बताने लगते हैं. लेकिन जब सच सामने आता है, तो भरोसा टूटता है. रिश्ते की बुनियाद ही विश्वास पर टिकी होती है. अगर आप रिलेशनशिप में लॉन्ग टर्म के लिए सीरियस हैं, तो हमेशा ईमानदार रहें और झूठ से बचें.
3.खुदगर्ज व्यवहार करना
रिश्ते में ‘मैं’ नहीं, बल्कि ‘हम’ की भावना होनी चाहिए. अगर आप हर समय अपनी बातें ही प्राथमिकता में रखते हैं और लड़की की भावनाओं या पसंद-नापसंद को नजरअंदाज करते हैं, तो वह जल्दी ही दूरी बना लेगी. एक हेल्दी रिलेशनशिप के लिए जरूरी है कि आप उसकी बातों को भी उतनी ही अहमियत दें जितनी अपनी देते हैं.
20
How To Impress A Girl: हर प्रपोजल पर लड़की कहती है ‘ना’? रिजेक्शन से बचने के लिए आज ही बदलें अपनी 4 आदतें
Written by:
Pranaty Tiwari
Last Updated:
April 27, 2025, 13:05 IST
How To Avoid Rejection In Love: अगर आप चाहते हैं कि आपके प्रपोजल पर लड़की ‘हां’ बोले और आपका रिश्ता मजबूत बना रहे, तो खुद की उन आदतों को छोड़ दें जो आपके रिश्ते(Relationship) को नुकसान पहुंचाती हैं. य…और पढ़ें
Follow us on Google News
ADVERTISEMENT
हर प्रपोजल पर लड़की कहती है ‘ना’? आज ही बदल लें अपनी 4 आदतें
अगर आप रिलेशनशिप में लॉन्ग टर्म के लिए सीरियस हैं, तो हमेशा ईमानदार रहें और झूठ से बचें.
हाइलाइट्स
जरूरत से ज्यादा ओवरपजेसिव न हों.
हमेशा ईमानदार रहें और झूठ से बचें.
अच्छा कम्युनिकेशन बनाए रखें.
Why Girls Reject Proposals: रिलेशनशिप(Relationship) में आने से पहले हर लड़की चाहती है कि सामने वाला इंसान समझदार, केयरिंग और ईमानदार हो. लेकिन कई बार लड़कों की कुछ छोटी-छोटी गलतियां या आदतें लड़कियों को दूर कर देती हैं. अगर आप भी चाहते हैं कि आपका प्रपोजल कभी रिजेक्ट न हो और आपका रिश्ता मजबूत बना रहे, तो जरूरी है कि आप अपनी इन गलत आदतों को समय रहते सुधार लें. आइए जानते हैं वे 4 आदतें जो आपके रिश्ते की शुरुआत से पहले ही ब्रेक लगा सकती हैं.
1.जरूरत से ज्यादा ओवरपजेसिव होना
जब कोई लड़का हर समय लड़की पर नजर रखने लगे या हर बात में दखल देने लगे, तो वह रिश्ते में घुटन महसूस करने लगती है. आज की लड़कियां अपनी आजादी को बहुत महत्व देती हैं. अगर आप हर छोटी बात पर शक करते हैं या हर समय फोन कॉल्स और मैसेजेस के जरिए उसका पीछा करते हैं, तो यकीन मानिए, आपका प्रपोजल ‘ना’ में ही मिलेगा.
बच्चों को ऐसे बनाएं मेहनती
बच्चों को ऐसे बनाएं मेहनती
आगे देखें
2.खुद को ज्यादा बड़ा दिखाना या झूठ बोलना
कई लड़के इंप्रेस करने के चक्कर में खुद के बारे में झूठ बोलते हैं या अपनी उपलब्धियों को बढ़ा-चढ़ाकर बताने लगते हैं. लेकिन जब सच सामने आता है, तो भरोसा टूटता है. रिश्ते की बुनियाद ही विश्वास पर टिकी होती है. अगर आप रिलेशनशिप में लॉन्ग टर्म के लिए सीरियस हैं, तो हमेशा ईमानदार रहें और झूठ से बचें.
संबंधित खबरें
प्यार और परिवार की बीच फंसी लड़की, मां-बाप बोले- ‘एक को चुन लो…’
प्यार और परिवार की बीच फंसी लड़की, मां-बाप बोले- ‘एक को चुन लो…’
पार्टनर के साथ नहीं हो रही लड़ाई तो समझ जाएं खतरे में है रिश्ता
पार्टनर के साथ नहीं हो रही लड़ाई तो समझ जाएं खतरे में है रिश्ता
चाहते हैं बॉस करे पैरवी तो ऑफिस में इन बातों का रखें ध्यान
चाहते हैं बॉस करे पैरवी तो ऑफिस में इन बातों का रखें ध्यान
अजब-गजब हैं ये 5 प्रपोजल आइडिया, एक ने तो रिजेक्ट कर दिया 99 iphone
अजब-गजब हैं ये 5 प्रपोजल आइडिया, एक ने तो रिजेक्ट कर दिया 99 iphone
3.खुदगर्ज व्यवहार करना
रिश्ते में ‘मैं’ नहीं, बल्कि ‘हम’ की भावना होनी चाहिए. अगर आप हर समय अपनी बातें ही प्राथमिकता में रखते हैं और लड़की की भावनाओं या पसंद-नापसंद को नजरअंदाज करते हैं, तो वह जल्दी ही दूरी बना लेगी. एक हेल्दी रिलेशनशिप के लिए जरूरी है कि आप उसकी बातों को भी उतनी ही अहमियत दें जितनी अपनी देते हैं.
इसे भी पढ़ें: लड़कों को क्यों पसंद आती हैं अपने से अधिक उम्र की लड़कियां? जानिए इसके पीछे के मनोवैज्ञानिक कारण
4.खराब कम्युनिकेशन स्किल्स
अच्छा कम्युनिकेशन किसी भी रिश्ते की जान होता है. अगर आप ठीक से अपनी फीलिंग्स जाहिर नहीं कर पाते, उसकी बातों को ध्यान से नहीं सुनते या हर बात में बहस करने लगते हैं, तो रिलेशनशिप बनने से पहले ही खत्म हो सकता है. एक अच्छा श्रोता बनें और बिना जज किए उसकी बातों को समझने की कोशिश करें.
अगर आप चाहते हैं कि आपके प्रपोजल पर लड़की ‘हां’ बोले और आपका रिश्ता मजबूत बने, तो आज ही इन आदतों में सुधार करें. भरोसा, सम्मान और समझदारी किसी भी मजबूत रिश्ते की नींव होते हैं. याद रखें, छोटी-छोटी आदतें ही बड़े-बड़े रिश्तों को बना या बिगाड़ सकती हैं.
