नई दिल्ली :- जम्मू-कश्मीर के ‘पहलगाम आतंकी हमले’ के बाद भारत सरकार एक्शन मोड में हैं। भारत जल्द पाकिस्तान के खिलाफ कुछ बड़ा कदम उठा सकता है। सोमवार (28 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच 40 मिनट बैठक चली। राजनाथ ने PM मोदी को पहलगाम में चल रहे ऑपरेशन और स्थिति के बारे में ताजा अपडेट दिया। बैठक में NSA अजित डोभाल और सीडीएस अनिल चौहान भी रहे।
कुछ बड़ा होने वाला है!
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार सुबह सबसे पहले आर्मी चीफ से मुलाकात कर लंबी मंत्रणा की है। आर्मी चीफ से बातचीत के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोक कल्याण मार्ग स्थिति प्रधानमंत्री आवास पहुंचे थे। पीएम आवास पर राजनाथ और PM मोदी के बीच 40 मिनट तक बातचीत चली। इसके बाद राजनाथ रवाना हो गए।
15 से अधिक ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई
पहलगाम हमले के बाद आतंकवाद के खात्मे को लेकर भारतीय सेना का बड़ा ऑपरेशन चल रहा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी नेटवर्क के खिलाफ सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने डोडा और किश्तवाड़ सहित 15 से ज्यादा जगहों पर छापे मारे हैं। सूत्रों के मुताबिक, ये छापेमारी उन आतंकियों के घरों पर हो रही है, जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से गतिविधियां चला रहे हैं।
मौन रखकर दी श्रद्धांजलि
पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने के लिए सोमवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा का एक दिवसीय सत्र बुलाया गया है। विधानसभा में सोमवार को पहलगाम में मारे गए टूरिस्ट को श्रद्धांजलि दी गई। पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए मौन रखा। पहलगाम आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा के विशेष सत्र पर जम्मू-कश्मीर के नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने कहा-यहां पर्यटक के तौर पर आए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की जाएगी, लेकिन यहां से सिर्फ उनके शव ही वापस गए। यह बहुत दुखद है। हम इसके खिलाफ एकजुट हैं।
एक दिन पहले: पीड़ितों को न्याय मिलेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात में कहा था कि पहलगाम में हुई आतंकी वारदात ने देश के हर नागरिक को दुःख पहुंचाया है। पीड़ित परिवारों के प्रति हर भारतीय के मन में गहरी संवेदना है। मुझे एहसास है, हर भारतीय का खून, आतंकी हमले की तस्वीरों को देखकर खौल रहा है। मोदी ने कहा था कि मैं पीड़ित परिवारों को फिर भरोसा देता हूं कि उन्हें न्याय मिलेगा, न्याय मिलकर रहेगा। इस हमले के दोषियों और साजिश रचने वालों को कठोरतम जवाब दिया जाएगा।
