नई दिल्ली:- दिल्ली में रहने वाले 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों के मुफ्त ईलाज के लिए सरकार आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत हेल्थ कार्ड जारी करेगी. सोमवार को दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रतीकात्मक रूप से इस योजना के तहत कुछ बुजुर्गों को कार्ड दिए जाएंगे.
इस योजना के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के हर बुजुर्ग को 5 लाख रुपये तक मुफ्त ईलाज की सुविधा मिलेगी. इसके लिए आय और आर्थिक वर्ग की कोई बाध्यता नहीं है. सोमवार को आयुष्मान वय वंदना योजना का शुभारंभ करने के मौके पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह मौजूद रहेंगे. दिल्ली में नई सरकार बनने के बाद केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को लागू किया गया था
आयुष्मान भारत योजना के बाद अब आयुष्मान वय वंदना योजना: अब 70 साल से अधिक आयु के हर वर्ग के बुजुगों के लिए आयुष्मान वय वंदना योजना को लागू किया जा रहा है. इसके तहत बुजुर्गों के लिए एक खास हेल्थ कार्ड मिलेगा. जिसका नाम है आयुष्मान वय वंदना कार्ड है. आयुष्मान भारत योजना के लिए रजिस्ट्रेशन चालू है.
जानिए क्या है आयुष्मान वय वंदना कार्ड
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज दिया जाएगा.
बेहतर ईलाज के लिए वर्ष 2024 में केंद्र सरकार ने आयुष्मान वय वंदना कार्ड की शुरुआत की गई थी.
इस कार्ड के जरिए लाभार्थी देश के किसी भी अस्पताल में पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं.
इसके लिए आय और आर्थिक वर्ग की कोई बाध्यता नहीं है.
दिल्ली सरकार की तरफ से इस योजना में पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा का अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा.
कुल मिलाकर लाभार्थी 10 लाख रुपये तक का मुफ्त ईलाज करा सकता है.
रजिस्ट्रेशन के लिए केवल आधार कार्ड की जरूरत: आयुष्मान वय वंदना योजना कार्ड को बनवाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन जारी हैं. सभी विधानसभा क्षेत्रों में बुजुर्गों की सूची तैयार की जा रही है. इसके अलावा जनप्रतिनिधि भी बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवाने के लिए केवल आधार कार्ड की आवश्यकता होगी. ताकि उम्र का पता चल सके.
आय से कोई लेन देन नहीं: बता दें कि दिल्ली में 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के करीब छह लाख बुजुर्ग हैं. इस कार्ड से बीमारियों जैसे अस्थमा, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, मोतियाबिंद आदि के इलाज का बोझ कम हो जाएगा. आयुष्मान वय वंदना कार्ड की एक विशेष बात यह है कि ये 70 साल या इससे अधिक आयु के हर बुजुर्गों के लिए होगा. इसका आय से कुछ लेना-देना नहीं है, किसी भी वर्ग का बुजुर्ग ये कार्ड बनवाकर इसका लाभ से सकता है.