बीजापुर:- छत्तीसगढ़ तेलंगाना महाराष्ट्र सीमा पर बीजापुर से लगे कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर बड़ा नक्सल ऑपरेशन चल रहा है. नक्सल ऑपरेशन के नौवें दिन बड़ी खबर सामने आई है.
कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर जवानों ने कब्जा कर लिया है. जवानों ने कर्रेगुट्टा हिल्स पर बड़े नक्सली लीडर्स को घेर लिया है. कर्रेगुट्टा की पहाड़ी में mi-17 हेलीकॉप्टर से जवानों के उतरने का वीडियो भी सामने आया है. लगभग 20 हजार से ज्यादा जवान बीजापुर के अब तक के सबसे बड़े ऑपरेशन में लगे हैं.
22 अप्रैल को शुरू हुआ बीजापुर में नक्सल ऑपरेशन: 4 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे थे. उस दौरान उन्होंने रायपुर में नक्सल विरोधी अभियानों पर चर्चा की. इसके बाद 5 अप्रैल को शाह बस्तर पंडुम के समापन समारोह में दंतेवाड़ा पहुंचे थे. वहां उन्होंने नक्सलियों को भाई कहकर संबोधित करते हुए हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की थी. साथ ही ये चेतावनी भी दी थी कि यदि नक्सली ऐसा नहीं करते हैं तो उसका जवान उन्हें उन्हीं के अंदाज में दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि बीजापुर के कर्रेगुट्टा नक्सल ऑपरेशन की रूपरेखा उसी दौरान बन गई थी.