नई दिल्ली:– जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है लोग भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए नदी, नहर या झील में नहाने जा रहे हैं और इस दौरान घटनाएं भी घट रही है। गर्मी में नदी, नहर और झीलों में डूबने वालों की संख्या में वृद्धि हो जाती है। ऐसा ही एक मामला गुजरात के खेड़ा से आया है।
खेड़ा जिले के महमूदाबाद में मेश्वो नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब जाने से 6 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, नाबालिग बच्चे छुट्टियां मनाने के लिए महमूदाबाद के कनीज में एक रिश्तेदार के घर आए थे।
दोपहर के वक्त 6 लोग कनीज के पास से गुजरने वाली मेश्वो नदी में नहाने उतरे थे। इस दौरान एक के बाद एक सभी 6 लोग गहरे पानी में डूब गए। जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो पुलिस, मामलतदार, दमकल विभाग और विधायक सहित एक काफिला घटनास्थल पर पहुंच गया।
अभी भी दो की तलाश है जारी
दमकल विभाग ने रेस्क्यू अभियान चलाकर एक के बाद एक चार नाबालिगों के शव गहरे पानी से बाहर निकाले और अभी भी दो लोगों की तलाश जारी है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने मृतकों की पहचान उजागर की है।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान अहमदाबाद के नरोदा इलाके के निवासी जीनल सोलंकी, दिव्या सोलंकी, फाल्गुनी और ध्रुव के रूप में हुई है। जबकि कनीज में रहने वाली भूमिका और नरोदा का मयूर अभी भी लापता हैं।
