कवर्धा:- चिल्फी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर 3 तस्करों को पकड़ा है. जो लाखों रुपये का गांजा तस्करी कर रहे थे.
कवर्धा में गांजा तस्कर गिरफ्तार: चिल्फी थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर ने बताया “पुलिस को सूचना मिली थी की ट्रक में गांजा तस्करी की जा रही है. सूचना पर थाना के सामने बेरिकेडिंग कर सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान संदिग्ध वाहन की तलाशी लेने पर ट्रक के केबिन से एक क्विंटल गांजा बरामद हुआ.
गांजा की कीमत कितनी: थाना प्रभारी ने बताया कि गांजा का बाजार मूल्य 20 लाख रुपए है. एक ट्रक जब्त किया गया है. तस्करी में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर NDPS की धारा के तहत न्यायालय में पेश किया जा रहा है. जहां से उन्हें जेल भेजा जाएगा.
गांजा तस्करी के आरोपी: पकड़े गए आरोपी 1. सांवरिया वर्मा, निवासी राजगढ़ मध्यप्रदेश 2. होकम सिंह सोधिया, निवासी राजगढ़ मध्यप्रदेश 3.कुमेर सिंह निवासी राजगढ़ मध्यप्रदेश तीनों आरोपी ट्रक में ट्रांसपोर्टिंग के आड़ में लंबे समय से गांजा तस्करी कर रहे थ. पुलिस को काफी समय से इनकी तलाश थी. आखिर सोमवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है.आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे गांजा ओडिशा से लेकर आ रहे थे और मध्यप्रदेश व उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में खपाने की योजना थी.