राजनांदगांव:- छुरिया थाने अंतर्गत दामाबंजारी में दामाद ने अपने ससुर की हत्या कर दी. मृतक का नाम इंदल वाल्दे है. जिसकी हत्या उसके दामाद लोमश महार ने की.
शराब पीने से मना करने पर दामाद ने किया ससुर पर हमला: छुरिया थाना टीआई संतोष भुआर्य ने बताया कि आरोपी दामाद को उसका ससुर इंदल वाल्दे शराब पीने और गाली-गलौज करने से मना करता था. जिसको लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. बीती रात भी ससुर और दामाद के बीच जोरदार विवाद हुआ. इसके बाद ससुर जब सो गया तो दामाद ने पत्थर से उसके सिर पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
अस्पताल ले जाने के बाद मौत: घटना के दौरान घर में कोई नहीं था. दूसरे दिन सुबह आरोपी की पत्नी यानी मृतक की बेटी शादी से वापस घर लौटी. जब घर पहुंची तो उसने घर में जगह जगह खून के निशान देखे. कुछ देर बाद आंगन में पिता को खून से लथपथ देखा. उस समय इंदल वाल्दे गंभीर हालत में था. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.
छुरिया पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: घटना की सूचना के बाद छुरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जांच और पूछताछ के बाद आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है.