नई दिल्ली:– इस साल होने वाली चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है. चार धाम यात्रा में हरिद्वार, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ, ऋषिकेश शामिल हैं. हिमालय हमेशा से देवताओं का निवास स्थान रहा है.
इस पैकेज के लिए आपको 61200 रुपये का भुगतान करना होगा. यह ट्रिप 11 रात और 12 दिन का रहने वाला है.
इस टूर पैकेज में चार धाम में यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ के दर्शन का मौका मिलेगा और साथ ही प्रकटेश्वर – महादेव मंदिर, गुप्तकाशी/सीतापुर, धर्मशाला, नरसिंह स्वामी मंदिर, अनेश गुफा, ब्यास गुफा, भीमपूल और सरस्वती नदी समेत कई मंदिरों के दर्शन का मौका मिलेगा
IRCTC Tour Package: IRCTC के इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानने के लिए https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=WMA59 पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं.
