उत्तराखंड:- हिमालय से कई नदियां जन्म लेती हैं. जिसमें गंगा, यमुना, सरस्वती प्रमुख हैं. देश की राजधानी दिल्ली में हर साल चुनावों के दौरान यमुना की गंदगी मुद्दा छाया रहता है, मगर क्या आप जानते हैं कि सिर्फ दिल्ली ही नहीं जहां से यमुना जन्म ले रही है वहां पर भी लोग इसे गंदा कर रहे हैं. आस्था के नाम पर यमुनोत्री और गंगोत्री में कपड़े बहाये जा रहे हैं. यमुनोत्री की ये तस्वीरें तब सामने आई जब उत्तराखंड एसडीआरएफ टीम ने सफाई अभियान चलाया. सफाई अभियान के दौरान यमुनोत्री में गंदे कपड़े मिले.
एसडीआरएफ ने चलाया सफाई अभियान: चारधाम यात्रा के दौरान गंगोत्री, यमुनोत्री से भक्त यात्रा शुरू करते हैं. उसके बाद केदारनाथ और बदरीनाथ पहुंचते हैं. हर साल लाखों की तादाद में चारोंधामों में श्रद्धालु पहुंचते हैं. केदारनाथ और बदरीनाथ जैसे धार्मिक स्थलों पर बीते कई सालों से कूड़े को लेकर चर्चा होती आ रही है लेकिन इस बार बात यमुनोत्री धाम की हो रही है. जिसकी सफाई के लिए एसडीआरएफ की टीम ग्राउंड पर उतरी. एसडीआरएफ टीम ने यमुनोत्री धाम में जब अपने कर्मचारियों को उतारा तो चारों तरफ गंदे कपड़ों का अंबार था. यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में पहुंचने वाले श्रद्धालु आस्था के नाम पर अपने साथ लेकर आए कपड़ों को नदियों में बहा रहे हैं. यह सिलसिला सालों से चला आ रहा है.
श्रद्धालुओं से की खास अपील: एसडीआरएफ के यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के क्षेत्रीय अधिकारी सुशील रावत ने बताया उनकी टीम ने एकजुट होकर यमुनोत्री और गंगोत्री धाम से कपड़े, प्लास्टिक बोतल और अन्य कचरा निकल रहा है. उन्होंने बताया सफाई के दौरान गंगोत्री और यमुनोत्री में चढ़ाए जाने वाली साड़ी, ऋंगार के सामान, प्लास्टिक और अन्य कचरा उन्हें सफाई के दौरान सबसे अधिक मिला है.उन्होंने कहा यह बहुत ही दुख की बात है कि श्रद्धालु यहां आकर इस तरह के कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा गंगोत्री और यमुनोत्री का यह उद्गम स्थल है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं से वे इसे दूषित न करने की अपील कर रहे हैं.
पुजारियों ने की मार्मिक अपील: यमुनोत्री धाम के पुजारी पवन उनियाल ने भी इसे लेकर ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा हम लगाता इस बात को प्रशासन से सालों से कहते आ रहे हैं, इसके बाद भी इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. आलम यह है कि नदी के आसपास किसी भी तरह के कोई साइन बोर्ड भी नहीं लगे हैं. पवन उनियाल ने कहा यह कितनी गलत बात है कि यमुनोत्री उद्गम से ही गंदी हो रही है. उन्होंने कहा वे सभी श्रद्धालुओं से साफ सफाई की अपील करते हैं. उन्होंने कहा कपड़े, श्रृंगार का सामान नदी में ना फेंके. उन्होंने कहा प्रशासन को लिखित में भी कई बार यह कहा गया है कि यहां वॉलंटियर तैनात करें.