कवर्धा:- नगर पालिका को सालाना लाखों का राजस्व देने वाला वीर सावरकर भवन जर्जर हो गया है. अब इस भवन की दुर्दशा पर सियासी दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.
कांग्रेस पार्षदों का आरोप: कांग्रेस पार्षद अशोक सिंह का कहना है कि नगरपालिका प्रशासन नगर के हृदय स्थल में वीर सावरकर भवन है. इसके सामने महामाया मंदिर और सौ मीटर में थाना, सौ मीटर में नगर पालिका परिसर है. ऐसे में नगर के इतने प्रमुख स्थान के भवन में खिड़की दरवाजा कैसे चोरी हो गए. यहां आवारा पशु, लावारिस कुत्ते अंदर घुस जाते हैं. असामाजिक लोगों का अड्डा बन गया है.
नगरपालिका ने इस भवन को लावारिस की तरह छोड़ दिया है. सीएमओ से पूछने पर चोरी होना बताते हैं. अगर इस प्रमुख जगह में चोरी हो रही है तो सोचने की बात है कि शहर कैसे सुरक्षित हो सकता है: अशोक सिंह, कांग्रेस पार्षद
कांग्रेस की आंदोलन की चेतावनी: पार्षद भीखम कोसले ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में इस भवन को 35 लाख की लागत से जीर्णोद्धार किया गया था लेकिन जैसे ही सरकार बदली तो इसकी स्थिति बद से बदतर होगी. वीर सावरकर को बीजेपी अपना आदर्श मानती है, लेकिन उनके नाम के भवन को जुआरी, शराबी, प्रेमी जोड़ों का अड्डा बना दिया है.
दरवाजा खिड़की गायब है. कहीं शराब की बोतल, इंजैक्शन पड़ा हुआ है. नगरीय प्रशासन को चेतावनी देते हैं कि जल्द इसका सुधार नहीं होता है तो आंदोलन किया जाएगा: भीखम कोसले, पार्षद
अध्यक्ष क्या कहते हैं: नगरपालिका अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चन्द्रवंशी ने कहा कि साल 2018 तक वीर सावरकर भवन में नगरपालिका को अच्छा राजस्व मिलता था, लेकिन जैसे ही कांग्रेस का ग्रहण लगा तो 2018 में वीर सावरकर भवन की दुर्गति हो गई. अपने चहेते लोगों को ठेका दिया गया था. पैसा लेकर खा कर भाग गये, जिसके कारण भवन की दुर्गति हुई है.
पहले जैसे स्वरुप का दावा: चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कि हमने अभी प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजा है. बहुत जल्द फिर से भवन का रिनोवेशन होने वाला है. वीर सावरकर भवन बहुत जल्द पहले जैसे स्वरुप में देखने को मिलेगा. रही बात चोरी की तो उसकी जांच कराई जाएगी.
कभी कभार सिर्फ सरकारी आयोजन: बीजेपी कांग्रेस एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, लेकिन स्थानीय लोगों का भी कहना है कि भवन की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि अब शादी पार्टी में इसकी बुकिंग करना पसंद नहीं करते. इस भवन में कभी कभार सिर्फ सरकारी आयोजन ही होता है.