नई दिल्ली:– अगर भारत एक अच्छा माहौल तैयार करने में सफल रहता है तो विदेशी निवेश में इजाफा देखने को मिल सकता है। यह बात रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन (Raghuram Rajan) ने कही है। रविवार को आरबीआई (RBI) के पूर्व गवर्नर ने कहा कि कोविड और चीन के अधिपत्य के बाद के दौर से ग्लोबल सप्लाई चेन जांच और सुधार के दौर में है। ऐसे में यह इंडिया का मूवमेंट हो सकता है। लेकिन इसके लिए सरकार को विदेशी निवेशकों के लिए एक बेहतर माहौल तैयार करना होगा। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने एप्पल को भारत में प्रोडक्शन करने पर धमकाया था। बता दें, आरबीआई के पूर्व गवर्नर ने यह बयान एक कार्यक्रम में दिया है।
क्या कुछ कहा है रघुराम राजन ने
रघुराम राजन ने कहा, “यह भारत का मूवमेंट हो सकता है। सभी सप्लाई चेन इस समय जांच के दौर से गुजर रहे हैं। अगर भारत रेड कार्पेट बिछाता है और टैक्स के साथ पॉलिसी को लेकर निरंतरता दिखाता है तो इसका असर अच्छा देखने को मिलेगा।”
पूर्व आरबीआई गवर्नर ने कहा है कि इंडस्ट्रीयल देश बिलकुल नहीं चाहते हैं कि सप्लाई चेन चीन से भारत की तरफ चला जाए। लेकिन अगर भारत अपने पत्ते ठीक से खोलता है तो देश के अंदर एक अच्छा वातावरण प्रोडक्शन के लिए तैयार किया जा सकता है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हमें बहुत काम करने की आवश्यकता है। वो आगे कहते हैं कि हमें अपने प्रयासों के विषय में सिर्फ प्रक्रित्यामक नहीं होना है। हमें ठोस कदम निरंतरता के साथ उठाना होगा। जोकि हमने बीते कुछ वर्षों के दौरान ठीक से नहीं किया है।
ट्रंप ने एप्पल को धमकाया
पिछले दिनों डोनाल्ड ट्रंप ने एप्पल को भारत में प्रोडक्शन करने पर चेताया था। ट्रंप ने कहा था कि अगर भारत में बने आईफोन को अमेरिका में बेचा जाता है तो उसपर वो टैरिफ लगाएंगे। उन्होंने 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात कही थी। इस मसले पर राजन ने कहा, “मौजूदा समय में शायद ही कोई सीईओ होगा जो ट्रंप प्रशासन के विरुद्ध जाएगा।
