
एक महिला व पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति की रक्तरंजित शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, सूचना मिलते ही सुबह मौके पर पहुंची पुलिस, शक के आधार पर महिला के पति को पुलिस ने लिया हिरासत में की जा रही पूछताछ
सूरजपुर : दिवाली की रात एक महिला व उसके पड़ोस में रहने वाले ग्रामीण की नृशंस हत्या कर दी गई। सुबह ग्रामीणों ने दोनों की खाट पर लाश देती तो पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। अवैध संबंध को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। मामले में पुलिस ने मृत महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।
सूरजपुर जिले के ग्राम जोबगा में निवासी धनासो बाई 50 वर्ष के घर के पास ही शिवप्रसाद 45 वर्ष का मकान है। दिवाली पर जब सभी लोग त्यौहार मना रहे थे, इस दौरान किसी ने दोनों की रात में ही नृशंस हत्या कर दी।
दोनों का शव शुक्रवार की सुबह घर के बाहर एक ही जगह मिला। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस, फॉरेंसिक एक्सपर्ट व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरु की।
महिला का पति हिरासत में
मौके पर जांच व परिस्थिति को देखते हुए पुलिस ने अवैध संबंध के शक में दोनों की हत्या का शक जताया है। इस मामले में फिलहाल मृत महिला के पति को हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
कौशल प्रजापति ब्यूरो सूरजपुर (TV 36 हिंदुस्तान)