सरगुजा:- 7 से 9 जुलाई तक भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मैनपाट में होगा. इसके लिए संगठन और प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. शैला रिसॉर्ट-करमा रिसॉर्ट को पूरी तरह से नया रंग दिया जा रहा है. खाने में पारंपरिक भोजन से लेकर रुकने की भी चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.
इस तरह है रुकने की व्यवस्था: फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के रुकने की व्यवस्था की जा रही है. फॉरेस्ट रेस्ट हाउस को नया रूप दिया जा रहा है. इसके लिए रायपुर-भोपाल की बड़ी इवेंट कंपनियों को जिम्मेदारी दी गई है.
वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस में रुकेंगे. क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, प्रदेश के संगठन मंत्री पवन साय कैंप नम्बर एक के डोलमा रेस्ट हाउस में रुकेंगे. करमा रिसॉर्ट, शैला रिसार्ट के कमरों के साथ ही मैनपाट के सभी निजी होटल बुक किए गए हैं. 150 कमरों के बाद संभाग मुख्यालय अंबिकापुर के रेस्ट हाउस एवं कई निजी होटलों को भी रिजर्व में रखा गया है, ताकि बाहर से आने वाले किसी भी अतिथि को कोई दिक्कत ना हो.
जानिए कैसी है सुरक्षा व्यवस्था: तिब्बतियों के कैम्प नम्बर एक को ही इस प्रशिक्षण शिविर का पॉवर सेंटर बनाया जा रहा है. कैंप नम्बर एक में स्थित फेंदेलिंग कम्युनिटी हॉल में ही तीनों दिन मुख्यमंत्री सहित सूबे के सभी मंत्रियों, राज्य सभा सांसद, लोकसभा सांसद एवं सभी विधायकों की क्लास लगेगी.
इस कम्युनिटी हॉल के 500 मीटर के दायरे में संगठन के टॉप नेताओं के अलावा किसी को भी आने की अनुमति नहीं होगी. सभी मंत्री, सांसदों एवं विधायकों को उनके होटलों से बसों के माध्यम से प्रशिक्षण शिविर हॉल में लाया जाएगा और फिर बसें वापस चली जाएंगी. इसके बाद किसी को भी इस ओर आने जाने की अनुमति नहीं होगी.
ये होंगे VIP गेस्ट: तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में संगठन और सत्ता के राष्ट्रीय प्रमुख शामिल होंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, संगठन मंत्री बीएल संतोष, शिव प्रकाश, केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान सहित बारह प्रमुख लोग मंत्री-विधायकों को प्रशिक्षण देंगे.
शिविर के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे. समापन समारोह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में होगा. इस शिविर में एक नया अपडेट है कि प्रशिक्षण शिविर के आखिरी दिन संभाग के सभी जिला पंचायत सदस्य एवं महापौर भी शामिल होंगे.
भोजन पारंपरिक समेत कई लजीज व्यंजन: प्रशिक्षण शिविर में आ रहे व्हीआईपी लोगों को सरगुजा के परम्परागत व्यंजन चखने का अवसर मिलेगा. सरगुजा में लजीज व्यंजनों में शामिल पुटू, कोचई पत्ता की सब्जी, पुआ रोटी के साथ लकड़ा चटनी एवं पेज भात भी अतिथियों को परोसा जाएगा.
यहां आने वाले सभी अतिथियों को स्थानीय व्यंजनों से परिचित कराया जाएगा. इसमें लड़का चटनी, पेज भात, रजवार बरा सहित जितने भी ऐसे व्यंजन हैं जो हमारे सरगुजा में खाये जाते हैं उनको अतिथियों के व्यंजन में शामिल किया जायेगा- युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर
तैयारियों और VIP गेस्ट की लिस्ट को देखकर कहा जा सकता है कि सोमवार से 2 दिन तक मैनपाट से सरकार चलेगी. साथ ही बीजेपी का संगठन विधायकों-मंत्रियों को ट्रेनिंग देगा.