बलरामपुर-रामानुजगंज : – बलरामपुर जिले के रामानुजगंज शहर में स्ट्रीट डॉग्स ने आतंक मचा रखा है.बीते सात दिनों में एक दर्जन से ज्यादा लोग डॉग बाइट का शिकार हो चुके हैं.जिसमें नाबालिग, स्कूली बच्चे और महिलाएं शामिल हैं.
जवानों की फैमिली नहीं सुरक्षित : रामानुजगंज शहर के वार्डों और मोहल्लों में आवारा कुत्तों के कारण लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं. नगर पालिका ने शहर में मुनादी कराकर लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी है. बटालियन कैंप में रहने वाले जवानों के परिवार और बच्चे भी डॉग बाइट का शिकार हो चुके हैं.
डॉग बाइट होने पर क्या करें : रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात अस्पताल अधीक्षक डॉ शरदचंद्र गुप्ता ने कहा कि बीते कुछ दिनों से हमारे अस्पताल में डॉग बाइट के केस बढ़ गए हैं. यहां आवारा डॉग्स स्कूली बच्चों को काट रहे हैं. बड़े लोगों को भी काट रहे हैं. मेरी सभी से यह अपील है कि सावधानी बरतें. गली में यदि डॉग्स दिखाई देते हैं तो उनसे दूर रहें. यदि किसी को डॉग बाइट होता है तो अस्पताल पहुंचे और तत्काल अपना उपचार प्रारंभ कराएं.
कैसे करें आवारा डॉग्स को कंट्रोल : पहले के समय में आवारा डॉग्स की संख्या बढ़ने पर उन्हें जहर देकर मारा जाता था.लेकिन पशु क्रूरता कानून बनने के बाद ऐसा करने पर रोक लगा दी गई है. इस मामले में समाजसेवियों का कहना है कि डॉग्स का आतंक खत्म करने या उनकी जनसंख्या कम करने का प्रयास किसी एक के करने से नहीं होगा. बल्कि शासन-प्रशासन के साथ ही आम जनता को भी इसके लिए सामने आना चाहिए.