जगदलपुर :- बस्तर में मानसून के दस्तक देते ही किसानों के चेहरे खिल उठते हैं. बस्तर में बारिश के साथ ही खेती-किसानी के कामों में तेजी आ जाती है. लेकिन इस सीजन में कुछ मुनाफाखोर किसानों के हित के बजाए उनके अहित के लिए काम करते हैं.उन्हीं में से एक है खाद की कालाबाजारी.
18 दुकानों पर कार्रवाई : जगदलपुर में किसानों को परेशान करने वाला मामला सामने आया.जहां विक्रेता बिना लाइसेंस के खाद की बिक्री रहे हैं. अधिकतर दुकानों में तय दर से अधिक कीमत पर किसानों को खाद बेचा जा रहा है. ऐसे मामलों को देखते हुए कृषि विभाग ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. और अब तक 18 दुकानों पर कार्रवाई की गई है. इस मामले में कृषि अधिकारी राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि उर्वरक स्टॉक पर कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है.
कृषि अधिकारी ने स्पष्ट किया कि बस्तर में खाद की कोई कमी नहीं है. अब तक 11 टन खाद प्राप्त हो चुकी है. कृषि विभाग अधिकारी ने किसानों से अपील की है कि यदि किसी को बिना बिल के खाद मिल रही हो या लाइसेंस विहीन विक्रेताओं से खाद बेचने की जानकारी मिले तो इसकी शिकायत विभाग को करें. विभाग ऐसे सभी मामलों में सख्त कार्रवाई करेगा.