सुकमा:- छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुकमा के थाना कोंटा क्षेत्रांतर्गत ग्राम पीलावाया के जंगलों में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने बरामद किया है. जिसे नक्सलियों ने छिपाकर रखा था. यह बरामदगी उस समय हुई जब सुरक्षा बल के जवान इलाके में सर्चिंग अभियान पर निकले थे.
पीलावाया के जंगलों में सर्च ऑपरेशन: सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि सुकमा डीआरजी टीम, विशेष आसूचना शाखा सुकमा व 218वीं बटालियन सीआरपीएफ की वाईपी/कंपनी की संयुक्त टीम को नक्सल गश्त व सर्चिंग अभियान के लिए रवाना किया गया था. यह अभियान 11 जुलाई 2025 को सुबह ग्राम पीलावाया के जंगलों की ओर चलाया गया. जहां सुरक्षाबलों को नक्सलियों की गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी.
विस्फोटक और नक्सली सामान मिला: सुबह लगभग 9:00 बजे के करीब सुरक्षाबलों को जंगल में भारी मात्रा में छुपाकर रखे गए विस्फोटक और नक्सली सामग्रियां मिली. जो कि नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर बड़े हमले की साजिश के तहत जमा की गई थी. सुरक्षाबलों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी घटना को समय रहते टाल दिया गया. अभियान के दौरान सभी जवान पूरी तरह सुरक्षित रहे और सफलता पूर्वक वापस अपने कैम्प लौट आए.
नक्सल ऑपरेशन में आएगी तेजी: पुलिस अधीक्षक सुकमा ने कहा कि जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान तेज़ी से जारी है. आने वाले समय में और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी. क्षेत्र में शांति बहाल रखने और आम नागरिकों को नक्सली भय से मुक्त करने के लिए लगातार ऐसे अभियान चलाए जा रहे हैं. ग्रामीणों से भी अपील की गई है कि वे नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें और मुख्यधारा से जुड़ने में सहयोग करें.
बरामद नक्सल सामग्री-
कोडेक्स वायर – 25 बंडल
इलेक्ट्रिक डेटोनेटर – 25
बिजली वायर – 03 बंडल
खाली टिफिन – 01
नक्सल वर्दी – 01
नक्सली साहित्य और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री
गरियाबंद में मिला नक्सली सामान: वहीं गरियाबंद में भी भारी बरसात के बीच नक्सल ऑपरेशन जारी है. इसी दौरान गरियाबंद पुलिस और सीआरपीएफ की टीम को जुगाड के जंगल में 3 जगहों पर नक्सलियों का डंप सामान मिला, जिसमें वायर, बैटरी और दैनिक उपयोग की चीजें मिली है. पुलिस ने सभी सामान को नष्ट कर दिया है.