नई दिल्ली:– IPL 2025 की ट्रॉफी जीतने की खुशी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने केबेंगलुरु में समारोह का आयोजन किया. इस दौरान मची भगदढ़ में कई लोगों की जान चली गई थी. वहीं अब कर्नाटक सरकार ने भगदड़ को लेकर हाईकोर्ट को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है. जिसमें सरकार ने भगदड़ के लिए आरसीबी को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया है. कर्नाटक सरकार का कहना है कि आरसीबी ने जीत के जश्न के लिए इजाजत नहीं ली थी, बस सूचना दी थी.
रिपोर्ट में गंभीर लापरवाही का जिक्र किया गया है. आरसीबी ने बिना पुलिस की इजाजत के सोशल मीडिया पर अचानक विक्ट्री परेड के आयोजन की घोषणा कर दी थी, जिससे स्टेडियम के बाहर लाखों लोग जुट गए. भगदड़ के दौरान 11 लोगों की जान चली गई थी. आरसीबी के साथ-साथ कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को भी जिम्मेदार ठहराया है.
कर्नाटक सरकार ने रिपोर्ट में क्या-क्या कहा
कर्नाटक सरकार ने कहा है कि विक्ट्री परेड के दौरान बहुत बड़ी लापरवाही हुई है और पुख्ता इंतजाम भी नहीं थे. इवेंट का आयोजन कराने वाली कंपनी डीएनए नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड ने 3 जून को पुलिस को सिर्फ सूचना दी थी, लेकिन 2009 के आदेश के अनुसार इजाजत नहीं ली. किसी तरह की घटना न हो इसी वजह से पुलिस ने सीमित कार्यक्रम के लिए अनुमति दी थी, लेकिन इवेंट में उम्मीद से कहीं ज्यादा लोग पहुंच गए.