सूरजपुर:- अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे बैठे मवेशियों को रौंद दिया। हादसा गोंदा गांव के पास हुआ, जिसमें मौके पर ही 6 गायों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य मवेशी घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शी और किसान सुरेश कुमार के अनुसार, सड़क किनारे कुल 19 गायें बैठी थीं। तभी तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सीधे मवेशियों पर चढ़ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 6 गायों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही प्रतापपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच की जा रही है।
