रायपुर :- छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोल घोटाले में बड़ी कार्रवाई हुई है। EOW-ACB (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा व एंटी करप्शन ब्यूरो) ने लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी देवेंद्र डडसेना को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के मुताबिक, आरोपी से पूछताछ के लिए उसे रिमांड पर लिया गया है और घोटाले की परतें तेजी से खुल रही हैं।
कांग्रेस नेता रामगोपाल अग्रवाल पर गंभीर आरोप
प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि देवेंद्र डडसेना ने कांग्रेस नेता रामगोपाल अग्रवाल के साथ मिलकर करीब 100 करोड़ रुपये की अवैध वसूली की थी।बताया जा रहा है कि यह रकम कथित रूप से राजनीतिक गतिविधियों में खर्च की गई थी।
पूछताछ में हो सकते हैं और नाम उजागर
सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान और भी बड़े नामों का खुलासा हो सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए ईओडब्ल्यू की टीम पूरे प्रकरण की बारीकी से जांच कर रही है।