नई दिल्ली :- अगर आप SBI के कस्टमर हैं और UPI से पेमेंट करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी खबर हो सकती है।दरअसल कल यानी मंगलवार 22 जुलाई को आप UPI से पेमेंट नहीं कर पाएंगे। यह जानकारी खुद SBI ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट कर दी।
कब से कब तक बंद रहेगी सर्विस
जानकारी के अनुसार 22 जुलाई 2025 रात 12:15 बजे से रात 1:00 बजे तक यानी 45 मिनट के लिए UPI सर्विस बंद रहेगी।
क्यों बंद रहेगी सर्विस
SBI के मुताबिक शेड्यूल्ड मेंटेनेंस के चलते SBI की UPI सर्विस बंद की जाएगी। ये मेंटेनेंस 45 मिनट में पूरा हो जाएगा
जिसके बाद ग्राहक का बिना किसी रुकावट के UPI सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
UPI Lite का करें इस्तेमाल
SBI ने कस्टमर की असुविधा के लिए खेद जताते हुए बताया कि UPI Lite की सर्विस एक्टिव रहेंगी ।यदि आप मेंटेनेंस के दौरान पेमेंट करना चाहते हैं तो आप UPI Lite का इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या है UPI Lite?
UPI Lite एक लाइटवेट पेमेंट सर्विस है, भारत सरकार और NPCI ने इसे छोटे (500 रुपये तक) और स्मूद पेमेंट करने के लिए लॉन्च किया है। इससे छोटे पेमेंट किए जाते हैं।
इसमें आपको पेमेंट करने के लिए कोई पिन नहीं डालना पड़ता। UPI Lite से भुगतान करने के लिए आपको नेटवर्क या इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ती और पेमेंट फास्ट प्रोसेस होता है।
कैसे एक्टिव होता है UPI लाइट
PhonePe, Paytm, Google Pay खोलें
UPI Lite ऑप्शन पर क्लिक करें
अपना UPI Lite में पैसे डालने के लिए अपना बैंक अकाउंट सिलेक्ट करके लिंक करें।
रुपये वॉलेट में ऐड करें
UPI PIN डालें
बस हो गया आपका UPI Lite वॉलेट अकाउंट एक्टिव
