नई दिल्ली:– आखिरकार लंबे समय के इंतजार के बाद आधार की नई ऐप Aadhaar प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। यह हालांकि ऐप करा अर्ली एक्सेस है लेकिन यूजर इसे अपने फोन पर डाउनलोड करके इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं। बता दें कि फिलहाल ये ऐप सिर्फ प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसका मतलब है कि iPhone यूजर्स इस ऐप को फिलहाल इस्तेमाल नही कर पाएंगे। चलिए डिटेल में समझते हैं कि आधार की इस नई ऐप में क्या कुछ खास है और इसे इस्तेमाल कैसे करना है?
क्या है नई Aadhaar ऐप?
जानकारी के लिए बता दें कि इस नई Aadhaar ऐप के बारे में इसी साल अप्रैल में आइटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने X पर पोस्ट कर जानकारी दी थी। दरअसल अब होटलों, हवाईअड्डों, सिम लेते समय या किसी भी जगह पर अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी। यह नई ऐप आधार को शेयर करने को काफी सुरक्षित और आसान बनाने के लिए लॉन्च की गई है। दरअसर इस ऐप की मदद से कोई भी यूजर डिजीटल तरीके से अपनी पहचान को वेरिफाई करवा पाएगा। इसके लिए अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी जमा करने की जरूरत नहीं रह जाएगी। अभी तक अपनी पहचान को वेरिफाई करवाने के लिए कई जगह आधार कार्ज की फोटोकॉपी को जमा करवाना पड़ता था।
इस ऐप को इंस्टॉल करने के लिए आपके पास एंड्रॉयड फोन होना चाहिए। अपने फोन में Google Play Store पर जाकर आपको Aadhaar सर्च करना होगा। इसके बाद आपको आधार से जुड़े ऐप्स की लिस्ट दिखाई देगी। इनमें से आप दूसरे नंबर की ऐप को अपने फोन में इस्टॉल कर सकते हैं। यहां दो बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। पहली तो यह कि अपने उसी फोन में इस ऐप को इंस्टॉल करें जिसमें आपके आधार से लिंक नंबर का सिम कार्ड मौजूद हो। यह ठीक वैसा ही है जैसे कि आप पेमेंट ऐप्स को इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा ऐप को इंस्टॉल करने से पहले चेक कर लें कि आप UIDAI द्वारा बनाई गई सही ऐप को ही इंस्टॉल कर रहे हैं।
सबसे पहले अपनी पसंद की भाषा को चुनना होगा।
इसके बाद अपने आधार नंबर को दर्ज करना होगा।
इसके हाद आप से एक मैसेज भेजने के लिए कहा जाएगा। यहां आपके आधार से लिंक नंबर का सिम कार्ड फोन में होना जरूरी होगा। दरअसल उसी नंबर से यह मैसेज भेजा जाएगा।
इसके बाद आपको फेस ऑथेंटिकेशन का ऑप्शन दिखेगा। जहां सर्कल में अपने चेहरे को रखकर आप इसे वेरिफाई करवा पाएंगे।
इसके बाद आपको 6 अंकों का पिन सेट करने के लिए कहा जाएगा।
पिन को कंफर्म करने के बाद आप ऐप्लिकेशन में लॉग-इन हो जाएंगे।
इस आधार ऐप में लॉग इन करने के बाद आपको एक QR कोड दिखाई देगा। इस QR कोड को स्कैन करवा कर आप जहां भी अपना आधार नंबर शेयर करना चाहते हैं, वहां डिजिटल तरीके से इसे शेयर कर पाएंगे।
इसके अलावा ऐप में आपको डिजिटल तरीके से आधार को शेयर करने के लिए Share ID का ऑप्शन भी मिलेगा।
इस ऐप में आपको QR स्कैन करने का भी ऑप्शन मिलेगा। इसकी मदद से जब आप कहीं अपने आधार को शेयर करने के लिए QR को स्कैन करेंगे, तो आपसे पूछा जाएगा कि आप अपने आधार से जुड़ी क्या-क्या जानकारी शेयर करना चाहते हैं। इसके बाद अपना चेहरा दिखाकर वेरिफिकेशन करके आप डिजिटल तरीके से अपना आधार शेयर कर पाएंगे। इसका मतलब है कि इस ऐप की मदद से आप QR दिखा कर और QR कोड को स्कैन करके अपना आधार डिजिटली शेयर कर पाएंगे।
