रायपुर:- सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखकर रायपुर में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) की शाखा के लिए भवन निर्माण कार्य अबतक शुरू नहीं हो पाने को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया कि आधारशिला रखने के 2 साल बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. कि छत्तीसगढ़, विशेषकर इसके दक्षिणी क्षेत्र, मलेरिया जैसे रोगों से अत्यधिक प्रभावित हैं. ऐसे में रायपुर में एनसीडीसी का पूर्ण विकसित केंद्र जन स्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है.
